इस नए फ़ीचर की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके साथ भी कंपनी ने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा है। आइये आपको बताते हैं कि इस नए multi-device login फ़ीचर को आप किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए, सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये फ़ीचर WhatsApp एप्लीकेशन में आपको कहाँ नज़र आएगा।
फ़ोन में WhatsApp ऐप को खोलें। ऊपर दायीं ओर दी गयी तीन डॉट पर टैप करें। इसमें आपको linked Devices का विकल्प नज़र आएगा, उसे चुनें।
इसमें अगर आप बीटा यूज़र हैं तो आपको Multi-device beta का विकल्प नज़र आएगा।इसमें आप Join beta पर टैप करें। इसे join करने से पहले WhatApp में कनेक्टेड डिवाइस अपने आप हैट जाएंगे। इसके बाद आप multi-device बीटा में जा सकते हैं। इसके बाद जब आप वापस Linked devices में जाकर Link a device पर क्लिक करेंगे तो ये आपसे फ़ोन का पासवर्ड या फिर बायोमेट्रिक जानकारी मांगेगा, जिसके बाद आप जिस अन्य डिवाइस जैसे कि लैपटॉप में लॉग-इन करना चाहते हैं, उसमें सामने आये QR कोड को रीड करके आपका अकाउंट उस डिवाइस में चालू हो जायेगा। इसके साथ आप अधिकतम चार डिवाइसों में लॉग-इन कर सकते हैं।
ये फ़ीचर उपयोगी ज़रूर है, लेकिन ये बात ध्यान रखें कि आप इस फ़ीचर के साथ भी पहले की तरह एक फ़ोन से ज़्यादा फ़ोन में एक समय पर लॉग-इन नहीं कर सकते। साथ ही ये फ़ीचर एक फ़ोन तक ही सीमित है, यानि कि आप जिस फ़ोन में WhatApp का इस्तेमाल कर रहे हैं उसके द्वारा ही अन्य डिवाइसों में लॉग-इन कर सकते हैं। नए डिवाइसों में आप अपने उसी फ़ोन के इस्तेमाल हो रहे Whatsapp के साथ रजिस्टर कर सकेंगे। हालांकि अब इतनी छूट होगी कि आपको फ़ोन और अन्य डिवाइसों के बीच कनेक्शन स्थापित करने की ज़रुरत नहीं होगी।
Δ