ये पढ़ें: भारत में उपलब्ध एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) के साथ बेस्ट TWS इयरफोन और हैडफ़ोन

कीमतें और उपलब्धता

Sony WH-1000XM5 यू.एस. में 20 मई 2022 से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत $399.99 (लगभग 30,900 रूपए) है।

Sony WH-1000XM5 स्पेसिफिकेशन

Sony का कहना है कि इस नए हैडफ़ोन में एक और प्रोसेसर मौजूद है, जिसके साथ एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन और भी बेहतर किया गया है। कंपनी की मानें तो, जब आप मीडियम से हाई फ्रीक्वेंसी पर ऑडियो सुनते हैं, तो नॉइज़ कैंसलेशन के ये बदलाव काफी साफ-साफ महसूस किये जा सकते हैं। इनके अनुसार WH-1000XM5 में अब तक की सबसे अच्छी नॉइज़ कैंसलेशन की क्षमता है। इसमें आठ माइक और एक ऑटो NC ऑप्टिमाइज़र है, जो आपको एक स्मूथ और बिना किसी रुकावट के ऑडियो देने में सक्षम है। ये नया हैडफ़ोन अभी तक की सबसे बेस्ट ऑडियो क्वॉलिटी देने का दावा भी करते हैं। साथ ही इनको डिज़ाइन करते समय उपयोगकर्ता के आराम का भी पूरा ध्यान रखा गया है। ये पढ़ें: Google Pixel 6a मिड-रेंज कीमत में पावरफुल फीचरों के साथ लॉन्च हुआ; Google Pixel Buds Pro ने भी दी दस्तक Sony WH-1000XM5 का डिज़ाइन आरामदायक भी है और स्टाइलिश भी। इसमें इसके प्रेडेसर के मुकाबले काफी छोटे-छोटे बदलाव किये गए हैं। ये हैडफ़ोन Android और Windows डिवाइसों के साथ काम करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद DSEE एक्सट्रीम टेक्नोलॉजी के साथ भी ये डिजिटल म्युज़िक क्वॉलिटी को और बेहतर रूप से पेश करने में सक्षम है। Sony WH-1000XM5 के साथ कॉलिंग के दौरान भी AI आधारित नॉइज़ रिडक्शन टेक्नोलॉजी अपना काम अच्छे से करती है। इसमें आपको वायरलेस सपोर्ट भी मिलता है और फुल चार्ज करने पर ये लगभग 30 घंटे का बैकअप आसानी से दे पाते हैं। इस हैडफ़ोन को आप Fast Pair के साथ अपने Android और Windows डिवाइसों के साथ काफी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। फ़ास्ट चार्जिंग की बात करें तो, Sony का कहना है कि इन हेडफ़ोनों को केवल 3 मिनट चार्ज करने पर ये आपको 3 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकते हैं।

Δ