ये पढ़ें: WhatsApp पर आने वाले हैं ये 6 नए दिलचस्प फ़ीचर; आपको इनमें से है किसका इंतज़ार? इस नयी रिपोर्ट या लीक में इस नए फ्लैगशिप चिपसेट का AnTuTu स्कोर सामने आया है, जो कि 1025215, है। ये स्कोर पिछले फ्लैगशिप चिपसेट Qualcomm Snapdragon 888 Plus के स्कोर 850,000 से कहीं ज़्यादा है। वहीँ MediaTek के हाल ही में आये Dimensity 9000 (MT6983) चिपसेट का AnTuTu बेंचमार्किंग स्कोर पिछले हफ्ते 1,007,396 रहा है और ये 10 लाख से ऊपर स्कोर करने वाला पहला चिपसेट भी रहा है, लेकिन अज्ज सामने आयी रिपोर्ट यदि सही होती है, तो अब Snapdragon 8 Gen 1 का स्कोर ज़्यादा है। वहीँ, AnTuTu पर इस चिपसेट के साथ आने वाले realme के फ़ोन GT 2 Pro के फीचरों की बात करें तो, इस फ़ोन में 6.5-इंच की फुल एचडी+ ओलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। Realme GT 2 Pro में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज आने की भी उम्मीद है। फ़ोन में 108MP के मुख्य कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5MP का डेप्थ सेंसर भी आ सकता है। सामने की तरफ, 32MP का सेल्फी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 125W अल्ट्राडार्ट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की अटकलें भी लगायी जा रही हैं। ये पढ़ें: इस दिन लॉन्च होंगे Xiaomi 12X और Xiaomi 12; यहां जानें पूरी ख़बर इतनी अफवाहों के बाद, उम्मीद कर सकते हैं कि अगले सप्ताह मंगलवार को होने वाले Snapdragon Tech Summit में कंपनी realme GT 2 Pro को टीज़ कर सकती है, और साथ ही इसे इस नए चिपसेट के साथ आने वाला पहला फ़ोन भी घोषित कर सकती है। लेकिन पहले कुछ रिपोर्ट जो आयी हैं, उनके अनुसार Xiaomi 12 इस नए चिपसेट के साथ सबसे पहले दिसंबर में दस्तक दे सकता है।

Δ