प्रसिद्ध लीकर इवान ब्लास (Evan Blass) ने इस इवेंट से सम्बंधित एक पोस्टर अपने ट्वीट में साझा किया है, जिसमें लॉन्च डेट नज़र आ रही है। अगर इस पोस्टर को सच मानें तो ये इवेंट 9 फरवरी 2022 को होगा। आप सही समझ रहे हैं, इसमें केवल 15 दिन का ही समय बाकी है। बहुत हद तक आसार यही हैं कि Galaxy Unpacked event की लॉन्च डेट यही है। लेकिन लॉन्च से पहले ही Galaxy S22 सीरीज़ के तीनों स्मार्टफोनों की युरोपियन बाज़ार की कीमतें लीक हो चुकी हैं।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S21 FE रिव्यु: थोड़ी महंगी कीमत में, लेकिन लगभग परफेक्ट स्मार्टफोन ये पढ़ें: [Exclusive] Realme 9 Pro और Pro+ के सभी खूबसूरत कलर वैरिएंट दिखाती हैं ये तस्वीरें

Samsung Galaxy Unpacked Event में किन डिवाइसों उठेगा पर्दा?

Samsung साल के इस बड़े इवेंट में Galaxy S22 सीरीज़ को पेश कर सकता है। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22+, और Samsung Galaxy S22 Ultra लॉन्च किये जा सकते हैं। इनमें से Ultra मॉडल सबसे महंगा और हाई-एन्ड स्मार्टफोन है। साथ ही S22 Ultra, इस सीरीज़ का वो पहला स्मार्टफोन है, जिसमें आपको S-Pen भी देखने को मिलेगा। हाल ही में Samsung के प्रेज़िडेंट DJ Koh ने जब Unpacked इवेंट 2022 की घोषणा की, तब कहा कि, “इस इवेंट में फरवरी 2022 में हम अपनी अभी तक की सबसे बेहतर S-सीरीज़ को पेश करेंगे, जो कि Note-सीरीज़ की खूबियों के साथ आएगी।” Samsung Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोनों को भारत में ओक्टा कोर फ़्लैगशिप Exynos 2200 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जायेगा। इस सीरीज़ में Ultra मॉडल की बात करें तो, इसमें 6.8-इंच की 2X डायनामिक AMOLED डिस्प्ले होगी और ये 2k रेज़ॉल्यूशन व 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसमें कंपनी LTPO 2.0 पैनल का इस्तेमाल भी कर सकती है और डिस्प्ले के ऊपर सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस (Corning Gorilla Glass Victus) भी मिल सकता है। इसके अलावा इसी इवेंट में कंपनी Galaxy Tab 8 सीरीज़ को भी लेकर आ सकती है। इसमें भी तीन वैरिएंट आने के आसार हैं, जिनमें Samsung Galaxy Tab S8, Samsung Galaxy Tab S8+, और Samsung Galaxy Tab S8 Ultra होंगे।

Samsung Galaxy S22 सीरीज़ की अनुमानित कीमतें

टिपस्टर रोलैंड क्वान्ड (Roland Quandt) ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से Galaxy S22 सीरीज़ के तीनों स्मार्टफोनों की स्टोरेज वैरिएंट और उनकी कीमतें शेयर की हैं। उनकी ये पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं, जिसके अनुसार इस सीरीज़ की कीमतें 849 Euros (लगभग 71,000 रूपए) से शुरू होकर 1449 Euros (लगभग 1,23,000 रूपए) तक जाती हैं। रोलैंड के यहां ये भी लिखा है कि जो लोग ये सोच रहे थे कि ये स्मार्टफोन पहले से कुछ सस्ते होंगे, उन्होंने पार्ट्स की कमी और कोरोना के बाद बढ़ती महंगाई को ध्यान में नहीं रखा। ये पढ़ें: Oppo की दमदार कैमरा वाली Reno 7 सीरीज़ भारत में जल्दी देगी दस्तक Samsung Galaxy S22 Ultra में दो स्टोरेज मॉडल आएंगे, जिनमें एक में 12GB तक की रैम और दूसरे में RAM and the top model will have 16GB रैम आ सकती है। अफवाहों की मानें तो, एक तीसरा मॉडल 1TB इंटरनल मेमोरी के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा हर बार की तरह, इस बार भी दो चिपसेट वैरिएंट होंगे, जिनमें से कुछ बाज़ारों में ये Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ आएगा, जबकि भारत और अन्य कुछ देशों में इसे आप हाल ही में लांच हुए Exynos 2200 चिपसेट के साथ खरीद पाएंगे।

Δ