ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S22, S22+ और Galaxy S22 Ultra के मुख्य स्पेसिफ़िकेशन लीक हुए Samsung Galaxy S21 FE को पहले Geekbench पर देखा गया जहां से पता चला कि ये Exynos 2100 चिपसेट के साथ आएगा जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.91 GHz होगी और यहां से मॉडल नंबर SM-G990E के साथ देखा गया। इस बेंचमार्किंग साइट पर इस स्मार्टफोन को 8GB की रैम और Android 11 के साथ देखा गया है। यहाँ इसका सिंगल कोर स्कोर 1084 पॉइंट और मल्टी कोर स्कोर 3316 पॉइंट्स है। अब स्मार्टफोन से सम्बंधित एक लीकर Mauri QHD द्वारा ट्वीट किया गया है कि Samsung Galaxy S21 FE को 8 सितम्बर को विश्व स्तर पर लॉन्च किया जायेगा और उन्होंने बताया कि इस ख़बर का सूत्र (source) खुद Samsung का ही एक रिप्रेजेन्टेटिव है। इसके अलावा एक और लीकर ने इस स्मार्टफोन से सम्बंधित तस्वीरें भी साझा की हैं, जो एक Samsung के रिटेल स्टोर की ही लगती हैं।

Samsung Galaxy S21 FE स्पेसिफिकेशन

Galaxy S21 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच की अमोलेड डिस्प्ले आ सकती है। इसमें दो वैरिएंट आने आसार हैं जिनमें एक Snapdragon 888 चिपसेट और दूसरा Exynos 2100 चिप के साथ आएगा। साथ में 6GB और 8GB के RAM विकल्प मिलने की उम्मीद है। ग्राफ़िक्स के लिए यहां Adreno 660 GPU दिया जा सकता है। रिपोर्ट कहती हैं कि फ़ोन में 4500mAh की बिल्ट-इन बैटरी आ सकती है और निचली तरफ चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट, और स्पीकर ग्रिल। फ़ोन में ठीक बीचों-बीच आपको पंच-होल कटआउट में सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा S21 FE के जो रंगों के विकल्प सामने आये हैं उनमें Blue (नीला), Grey (ग्रे), Green (हरा), Violet (बैंगनी), और White (सफ़ेद) रंग शामिल हैं। अब अमोलेड डिस्प्ले है तो ज़ाहिर है कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। ख़ैर, लॉन्च से पेले काफी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ गयी है, लेकिन फिर भी कंपनी इसे किस कीमत के साथ लॉन्च करेगी, ये भारत में कब आएगा और इसमें क्या कैमरा डिटेल होंगे, ये सभी सवाल भी बेहद ज़रूरी हैं, जिनके जवाब हमें लॉन्च के समय ही मिल सकते हैं। तो.. बने रहिये तब तक हमारे साथ!

Δ