ये पढ़ें: Samsung Galaxy A-सीरीज़ में 108MP कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन Samsung की जर्मनी वेबसाइट के इस सपोर्ट पेज पर एक मॉडल नंबर के अलावा और कुछ नज़र नहीं आया है। इस पेज पर Samsung Galaxy S21 FE मॉडल नंबर SM-G990B/DS के साथ देखा गया है। इसके अलावा हाल ही में इस स्मार्टफोन को GeekBench पर भी Exynos 2200 चिपसेट के साथ देखा गया है। Samsung जैसा हर बार करता है, वैसे ही इस स्मार्टफोन के भी Snapdragon 888 चिपसेट और Exynos 2200 प्रोसेसर के साथ दो अलग वैरिएंट लॉन्च होंगे। इसके अलावा इसे Google Play Console पर भी देखा गया है। ये पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 3 फुल रिव्यु हालांकि कंपनी की जर्मनी वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर और इन बेंचमार्किंग या सर्टिफिकेशन साइटों से कोई अन्य फ़ीचर सामने नहीं आया है, लेकिन इस स्मार्टफोन के लीक और अफवाहों में इसके कई फ़ीचरों का एक अंदाज़ा ज़रूर मिल जाता है। Samsung Galaxy S21 FE में 6.4-इंच की full HD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले मिलेगी। कंपनी इसे कुछ जगहों पर Snapdragon 888 चिप और कुछ देशों में Exynos 2200 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें आपको 12GB तक के रैम विकल्प और 256GB तक के स्टोरेज विकल्प मिलने के आसार नज़र आते हैं। वहीँ बताया जा रहा है कि इसमें कंपनी 25W से ऊपर उठके 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दे सकती है। Galaxy S21 FE में भी ट्रिपल रियर कैमरा आने की उम्मीद है, हालांकि इसके सटीक कैमरा फ़ीचर अभी सामने नहीं आये हैं। अन्य फीचरों में 5G, 4G VoLTE, ड्यूल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB Type-C पोर्ट, ड्यूल सिम स्लॉट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल होने का भी अनुमान है।

Δ