ये पढ़ें: Samsung Galaxy F23 5G रिव्यु
कीमतें और उपलब्धता
Samsung Galaxy A53 5G को काले, सफ़ेद, नीले, और पीच रंगों में आप खरीद सकते हैं। फ़ोन में दो स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं, जिन्हें आप आज से ही Samsung.com पर प्री-आर्डर कर सकते हैं और इनकी सेल 25 मार्च से शुरू होगी।
6GB+128GB – 34,499 रूपए। 8GB+128GB – 35,999 रूपए।
ऑफर: जो ग्राहक Galaxy A53 5G को प्री-बुक करते हैं, उन्हें 3000 रूपए तक का बैंक कैशबैक ऑफर मिल सकते हैं।
Samsung Galaxy A53 5G स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A53 में Samsung का अपना 5nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित ओक्टा कोर Exynos 1280 चिपसेट है, जिसके साथ 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। फ़ोन में लेटेस्ट Android 12 सॉफ्टवेयर है, जिस पर OneUI 4.1 स्किन दी गयी है। साथ ही कंपनी ने वादा किया है कि इस फ़ोन पर आपको चार Android अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिए जायेंगे। फ़ोन में 6.5-इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है। ये स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स तक ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगी। डिस्प्ले के बीचों-बीच पंच-होल कटआउट है, जिसमें आपको 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। स्पेक्स शीट में तो अच्छा है, बाकी देखते हैं। स्क्रीन को घुमाकर देखेंगे तो आपको वही Samsung का डिज़ाइन दिखेगा, जो अब काफी Samsung फोनों में आ चुका है। फ़ोन पर हल्के कैमरा बम्प में चार कैमरे हैं, जिनमें प्राइमरी सेंसर 64MP का है। साथ में 12MP का अल्ट्रा-वाइड, 5MP का डेप्थ और 5MP का मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फ़ोन आपको IP67 रेटिंग के साथ मिलेगा, यानि पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा। ये पढ़ें: Redmi 10 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ मात्र 9,999 रूपए में लॉन्च हुआ इसके अलावा Galaxy A53 5G में 5000mAh की बैटरी भी है, और 25W फ़ास्ट चार्जिंग भी, लेकिन फिर से वही चार्जर नहीं है। अन्य फीचरों की बात करें तो, इसमें हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Type-C ऑडियो, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, GLONASS, NFC शामिल हैं।
Δ