ये पढ़ें: Samsung Galaxy A22 5G रिव्यु: हिंदी में हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी है, जिसके अनुसार Samsung Galaxy A73 में कंपनी 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा देने वाली है। अगर ऐसा हुआ तो, Galaxy A-सीरीज़ का ये पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 108MP का कैमरा आएगा। Samsung Galaxy A73 को ब्रैंड 2022 के शुरूआती महीनों में ही लॉन्च कर सकती है। लेकिन इससे पहले ही इस स्मार्टफोन के कैमरा से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन लीक हो गयी है। एक लीकर का कहना है कि इस प्रीमियम A-सीरीज़ के स्मार्टफोन में भी क्वाड रियर कैमरा आ सकते हैं, लेकिन मुख्य कैमरा 108MP का होगा। हालांकि भारत में 20 से 25,000 रूपए की रेंज में भी Realme 8 Pro, Xiaomi Mi 10i, Redmi Note 10 Pro Max जैसे कई स्मार्टफोन हैं जिनमें 108MP का कैमरा है और ये सभी HM2 सेंसर का इस्तेमाल करते हैं। जबकि सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S21 Ultra के 108MP कैमरा में HM3 सेंसर का उपयोग हुआ है। अब अगर कंपनी आने वाले Galaxy A73 में HM2 सेंसर के साथ 108MP कैमरा देती है, तो उससे सस्ते और भी फ़ोन होंगे जिनमें से पहले से मौजूद है। जबकि अगर ISOCELL HM3 सेंसर के साथ कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करती है, तो अपनी कीमत के आस-पास ये काफी अच्छी कैमरा परफॉरमेंस देने वाला फ़ोन बन सकता है। इसके अलावा अंदाज़ा ये है कि इसमें भी Snapdragon 700 सीरीज़ का कोई चिपसेट और 128GB स्टोरेज मिल सकती है। Galaxy A72 में 5000mAh की बैटरी है, तो आसार हैं कि इसमें भी कंपनी या तो यही बैटरी देगी या थोड़ा और इसे बढ़ाया जा सकता है। अब ये सैमसंग का फ़ोन होगा और प्रीमियम भी होगा तो ज़ाहिर यही कि यहां आपको AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz या 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है। ये भी पढ़ें:

Samsung Galaxy Z Fold 3 रिव्यु: हिंदी में PUBG New State vs BGMI Comparison: समझें दोनों लोकप्रिय गेम के बीच का अंतर

ख़ैर! अब देखा ये है कि ब्रैंड इस स्मार्टफोन को 108MP कैमरा के अलावा और कौन-से फ़ीचरों के साथ बाज़ार में लेकर आएगी। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं है, ये ख़बर लीक द्वारा सामने आयी है, अब ये कितनी सही है, इसके लिए थोड़ा इंतज़ार तो करना होगा।

Δ