ये पढ़ें: Snapdragon 8 Gen 2 और Leica कैमरों के साथ लॉन्च हुई Xiaomi 13 सीरीज़

Redmi Note 12 सीरीज़ में केवल कुछ मॉडल होंगे लॉन्च

इस नोट के अनुसार कंपनी का कहना है कि वो नयी Note सीरीज़ को रीबूट कर रहे हैं और कुछ गलतियों सुधारते हुए Redmi Note 12 सीरीज़ के कुछ मॉडल ही लॉन्च किये जायेंगे। इस मॉडलों में कंपनी और सुधार करेगी और कोशिश करेगी कि आने वाले ये स्मार्टफोन अपनी रेंज में बेस्ट हों। भारत में कंपनी 200 मिलियन फ़ोन ला चुकी है और इसी के लिए अपने ग्राहकों को धन्यवाद कर रही है। लेकिन अब Redmi पिछली हर बार की तरह बहुत सारे Note न लॉन्च करके, केवल कुछ ही रिलीज़ करेगी और उन्हें और बेहतर बनाने की कोशिश करेगी। अभी तक Redmi Note 10 और 11 में हमने 5 से ज़्यादा ही फ़ोन देखे हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। मगर ये मान सकते हैं कि कम-से-कम तीन स्मार्टफोन Redmi Note 12, Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ तो आएंगे। 200 MP कैमरे के साथ Redmi Note 12 Pro+ का लॉन्च तो खुद कंपनी भारत में कन्फर्म कर चुकी है।

MIUI में होंगे बदलाव

इसके अलावा इस नोट में उन्होंने MIUI के अनुभव पर भी बात की है और ग्राहकों को बताया है कि MIUI सम्बंधित मॉनेटाइज़ेशन को हटाया जायेगा और यूज़र्स के फीडबैक पर गौर करते हुए, इसे भी और बेहतर बनाया जायेगा। अब देखना ये है कि स्मार्टफोन की गिनती कम करने से क्या प्रभाव पड़ेगा। साथ ही MIUI में बदलाव करने से जहां एक तरफ लोगों को ये पसंद आ सकता है, वहीँ MIUI का एक लम्बे समय से इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए शायद ये अच्छी खबर न हो।

Δ