ये पढ़ें: इस तरह दो Android स्मार्टफोनों के बीच Nearby Share से करें ऐप्स, फोटो, अन्य फाइलों को ट्रांसफर

Redmi Note 11T Pro के लीक हुए स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Redmi Note 11T Pro को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर पहले देखा जा चुका है। इस वेबसाइट पर ये फ़ोन MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट, HyperEngine 5.0 गेमिंग इंजन, 8GB RAM, Android 12 और मॉडल नंबर 22041216UC के साथ नज़र आया। गीकबेंच के स्कोरों की बात करें तो, इस बेंचमार्किंग साइट पर फ़ोन का सिंगल कोर स्कोर 4170 पॉइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 6379 पॉइंट्स दर्ज हुआ है। इसकी गीकबेंच लिस्टिंग आप नीचे तस्वीर में भी देख सकते हैं। इसके अलावा प्रचलित टिपस्टर मुकुल शर्मा ने भी इस सीरीज़ से सम्बंधित एक ट्वीट पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि Redmi Note 11T, Redmi Note 11T Pro और Redmi Note 11T Pro+ कौन-कौन से स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होंगे। उनके अनुसार Note 11T Pro और Pro+ में तीन-तीन स्टोरेज वैरिएंट आएंगे, जबकि बेस मॉडल में चार स्टोरेज मॉडल आने की सम्भावना है। ये ट्वीट भी आप नीचे देख सकते हैं।
इसके अलावा Redmi Note 11T सीरीज़ के स्मार्टफोनों के फीचरों को लेकर और भी अफवाहें मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि Redmi Note 11T में 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले आ सकती है और इसमें 4/128GB, 6/128GB, 8/128GB, और 8/256GB स्टोरेज मॉडल मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें काले और नीले रंग के विकल्प आने के कयास लग रहे हैं। वहीँ Redmi Note 11T Pro में भी यही 6.6 इंच की डिस्प्ले आ सकती है। फ़ोन में Dimensity 8100 चिपसेट है और साथ में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मौजूद हो सकती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की सम्भावना है। ये पढ़ें: Realme Narzo 50 सीरीज़ भारत में मात्र 13,999 रूपए की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च हुई हाई-एन्ड वैरिएंट 11T Pro+ के बारे में ज़्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन इसमें कंपनी 512GB तक की स्टोरेज दे सकती है। अब बस जानना ये है कि कंपनी Redmi Note 11T Pro सीरीज़ को भारत में कब लॉन्च करती है। क्या आप भी उत्सुक हैं ?

Δ