ये पढ़ें: Poco M4 Pro 5G Vs Vivo T1 5G Vs Redmi Note 11T 5G: जानें कौन किस पर भारी
Redmi Note 11 Pro सीरीज़ का इंडिया लॉन्च कब होगा ?
मनु कुमार जैन द्वारा साझा किये गए टीज़र को आप नीचे देख सकते हैं। इसमें 2 और 11 नम्बरों के द्वारा लॉन्च का हिंट दिया गया है, साथ में नीचे ‘HEAR THE UPROAR’ में Pro को हाईलाइट किया गया है। इस टीज़र में फोनों का नाम या लॉन्च की तारीख़ साफ़-साफ़ नहीं बतायी गयी है, लेकिन प्रचलित टिपस्टर योगेश ब्रार के अनुसार भारत में ये स्मार्टफोन 8 से 10 मार्च के बीच लॉन्च होंगे।
Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ के स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 11 Pro, एक 4G स्मार्टफोन होगा, वहीँ Note 11 Pro+ वैरिएंट में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा Note 11 Pro ओक्टा कोर MediaTek Helio G96 चिपसेट और Redmi Note 11 Pro+ Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आएगा।
Redmi Note 11 Pro में चार रियर कैमरे हैं और Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Redmi Note 11 Pro में मुख्य कैमरा 108MP का है, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। वहीँ Redmi Note 11 Pro+ में 2MP के डेप्थ सेंसर के अलावा, यही ट्रिपल कैमरा आएंगे।
ये पढ़ें: [Exclusive] Realme Pad Mini का स्लिम डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन लीक हुए
इन दोनों स्मार्टफोनों में 6.67 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। दोनों में 8GB तक की रैम और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मौजूद होगी। यहां आपको माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट का विकल्प भी मिलता है। दोनों स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे।
अब देखना ये है कि कंपनी इन्हें भारत में किस सेगमेंट में लॉन्च करती है।
Δ