ये पढ़ें:

इस तरह बदलें अपनी Hero Splendor को इलेक्ट्रिक बाइक में और बचाएं पेट्रोल के पैसेSmart TV, लैपटॉप या पीसी पर कैसे मुफ्त में देखें JioTV

Redmi G 2021 स्पेसिफिकेशन

Redmi G 2021 को 22 सितम्बर में चीन में लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने पिछले गेमिंग लैपटॉप Redmi G को अगस्त 2020 में चीन में ही रिलीज़ किया था और अब ठीक एक साल के बाद ब्रैंड अपने नए गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।
हालांकि इस नए लैपटॉप का कोई भी फ़ीचर अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इसके प्रेडेसर Redmi G में 16.1 इंच की full HD+ 144Hz डिस्प्ले है, और पावर देने के लिए 10th जनरेशन Intel core चिपसेट मौजूद है। इस लैपटॉप का डिज़ाइन भी स्लिम है और निचले बेज़ेल को छोड़कर बेज़ेल भी काफी पतले हैं। ग्राफ़िक्स के लिए भी इसमें Nvidia GeForce GTX 1650 Ti GPU का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा 16GB DDR4 RAM, 512GB SSD स्टोरेज, 55Wh बैटरी, बैकलिट की-बोर्ड इसके अन्य स्पेसिफिकेशन हैं। अब इस साल लॉन्च होने वाले Redmi G 2021 में कंपनी ज़ाहिर है कि कुछ तो और बेहतर करेगी। उम्मीद है कि और स्लिम बेज़ेल के साथ इसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले मिल सकती है। इसके अलावा इसमें पावर के लिए 11th Gen Intel Core प्रोसेसर को जगह दी जा सकती है जिसके साथ 16GB की रैम, और बड़ी SSD स्टोरेज व Nvidia ग्राफ़िक्स कार्ड होगा। हालांकि ये एक प्रीमियम लैपटॉप होगा तो इसका दाम भी पिछले साल आये लैपटॉप से ज़्यादा होने की उम्मीद है। Redmi G को चीन में 60Hz डिस्प्ले के साथ 5,299 युआन (लगभग 57,000 रूपए) और 144Hz Core i5 वैरिएंट को 6,299 युआन (लगभग 68,000 रूपए) और 144Hz डिस्प्ले व Core i7 के साथ आने वाले मॉडल को 6,999 युआन (लगभग 75,500 रूपए) की कीमत पर प्रस्तुत किया गया था। तो ज़ाहिर है कि आने वाले Redmi G 2021 की कीमत इससे ज़्यादा ही होगी। लेकिन ये लैपटॉप शायद भारत में उपलब्ध नहीं होगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके लॉन्च के समय हम आपको अपडेट अवश्य करेंगे।  

Δ