ये भी पढ़ें: PUBG New State vs BGMI Comparison: समझें दोनों लोकप्रिय गेम के बीच का अंतर
Realme Pad कीमतें और उपलब्धता
Realme Pad की कीमतें 13,999 रूपए से शुरू होती है, जो कि इसके 3GB/32GB Wi-Fi मॉडल का दाम है। वहीँ 3GB/32GB स्टोरेज के साथ ही Wi-Fi + LTE मॉडल की कीमत 15,999 रूपए और 4GB/64GB स्टोरेज के साथ Wi-Fi + LTE वैरिएंट की कीमत 17,999 रूपए है। Realme Pad की बिक्री 16 सितम्बर दोपहर 12.00 बजे से Flipkart, Realme.com पर शुरू होगी। इसे आप ऑफलाइन भी रिटेल स्टोरों से खरीद सकते हैं। फिलहाल केवल Wi-Fi + LTE मॉडल ही उपलब्ध होंगे। केवल Wi-Fi पर चलने वाला मॉडल कुछ समय बाद भारत में उपलब्ध होगा। इन्हें आप Real Gold (सुनहरे) और Real Grey (ग्रे) रंगों में खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
कंपनी द्वारा लॉन्च किये गए पहले टैबलेट का डिज़ाइन काफी स्लिम है। Realme Pad को बनाने में एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है और इसका वज़न 440 ग्राम है, जबकि ये केवल 6.9mm मोटा है। Realme Pad में 10.4-इंच की WUXGA+ (2000x 1200 पिक्सेल) डिस्प्ले, 82.5 स्क्रीन-टू-बॉडी-रेश्यो के साथ दी गयी है। ये टैबलेट ओक्टा कोर MediaTek Helio G80 चिपसेट पर चलता है जिसके साथ 3GB और 4GB रैम वैरिएंट और 32GB और 64GB स्टोरेज वैरिएंट आएंगे। इसमें आपके पास स्टोरेज को बढ़ाने का भी विकल्प है। साथ ही Realme Pad में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। Realme Pad में चार स्पीकर फिट किये गए हैं जिनमें आपको डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) और Hi-Res ऑडियो टेक्नोलॉजी दी गयी हैं। दो माइक्रोफोन भी इसमें मौजूद हैं जो कॉल के दौरान नॉइज़ कैंसलेशन का काम करेंगे। इसमें आपको 7,100mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी और साथ ही ये टैबलेट OTG केबल के साथ रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। ये नया टैबलेट एंड्राइड 11 पर आधारित ख़ासकर Pad के लिए बनी नयी Realme UI इंटरफ़ेस पर चलेगा।
Realme Cobble, Realme Pocket ब्लूटूथ स्पीकर
Realme Pad कंपनी ने एंट्री-लेवल ब्लूटूथ स्पीकर भी रिलीज़ किये हैं। Realme Cobble Bluetooth Speaker को आप Metal Black (काले) और Electronic Blue (नीले) रंग के विकल्पों में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत मात्र 1,799 रूपए है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर में इसकी कीमत मात्र 1,499 रूपए है। वहीँ Realme Pocket Bluetooth Speaker को इससे भी कम 1,099 रूपए के प्राइस टैग के साथ बाज़ार में उतारा गया है और लॉन्च ऑफर में इसकी कीमत 999 रूपए है। इसे आप Classic Black (काले) और Dessert White (सफ़ेद) रंगों में से चुन सकते हैं। दोनों ब्लूटूथ स्पीकर Flipkart और realme.com पर 15 सितम्बर से उपलब्ध होंगे।
Δ