रियलमी के Nazro 30 5G स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपए रखी गयी है जो इसको इंडिया का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन बनाती है। Realme 8 5G की ही तरह यहाँ भी आपको 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 700 5G चिपसेट देखने को मिलती है। तो क्या 16 हज़ार रुपए से कम कीमत में Realme Narzo 30 5G एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस साबित होती है?

Realme Narzo 30 5G रिव्यु: बॉक्स कंटेंट

बात करते है फोन के बॉक्स की। हमारी रिव्यु यूनिट के बॉक्स में आपको मिलते है: Narzo 30 5G स्मार्टफोन स्क्रीन प्रोटेक्टर TPU केस कवर 18W चार्जिंग एडाप्टर USB केबल सिम इजेक्टर टूल

Realme Narzo 30 5G रिव्यु: डिजाईन एंड बिल्ड क्वालिटी

कंपनी हमेशा से ही डिजाईन को लेकर काफी बोल्ड और स्टाइलिश नज़र आती है। Realme ने इस बार भी एक नए डिजाईन के साथ डिवाइस को पेश किया है और निजी रूप से कहूँ तो यह डिजाईन यूजरों को काफी पसंद आ सकता है। हमारी रिव्यु यूनिट Racing Silver कलर वाली है और इसका ग्रेडिएंट फिनिश के साथ दिया सिल्वर कलर आपको सामान्य स्लिवर कलर नहीं लगता है। बेक पैनल पॉलीकार्बोनेट से बना हुआ है जिसपर क्वैड कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है। कैमरा मोड्यूल के साथ आपको टेक्सचर वाली एक स्ट्रिप भी दिखाई देती है जिसपर कंपनी ब्रांडिंग भी आती है। बाकि डिजाईन आपको Realme 8 5G जैसा ही नज़र आएगा। साइड फिंगरप्रिंट सेंसर आपको राईट साइड में जबकि वॉल्यूम वॉल्यूम बटन लेफ्ट साइड में दिए गये है। डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट, ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर फोन में देखने को मिलते है। कुल मिलाकर फोन का डिजाईन और बिल्ड क्वालिटी में आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।

Realme Narzo 30 5G रिव्यु: डिस्प्ले

फोन में आपको Realme 8 5G की ही तरह 6.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के सपोर्ट के साथ आती है। रिव्यु के समय टेस्टिंग में डिस्प्ले काफी स्मूथ एक्सपीरियंस देती है। डिस्प्ले काफी शार्प तो है लेकिन ब्राइटनेस लेवल एवरेज ही मिलते है जो डिस्प्ले को थोडा रेफ्लेक्टिव बनाती है।

यहाँ HDR का सपोर्ट नहीं दिया गया है लेकिन इस प्राइस रेंज में यह कम ही देखने को मिलता है। Realme Narzo 30 5G में सॉफ्टवेयर Vivid और Gentle दोनों कलर प्रोफाइल को सपोर्ट करता है। फोन में Widevine L1 सर्टिफिकेशन भी दिया गया है जो OTT प्लेटफॉर्म्स पर HD कंटेंट को सपोर्ट देता है।

Realme Narzo 30 5G रिव्यु: परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

फोन आपको Realme UI 2.0 पर रन करता हुआ मिलता है। यह एक काफी अच्छी कस्टम स्किन है लेकिन प्री-इन्सटाल्ड एप्लीकेशन थोडा मज़ा खराब करती है। Realme ने यहाँ पर थर्ड पार्टी एप्लीकेशनों को अनइन्सटाल्ड करने का भी विकल्प दिया है लेकिन HeyFun और Browser एप्लीकेशनो को आप डिलीट नहीं कर सकते है।

Realme ने यहाँ भी Realme 8 5G की ही तरह MediaTek DImensity 700 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। फ़ोन को 8GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज तक के ऑप्शनों के साथ पेश किया है। आपको यहाँ पर Realme 8 5G जैसा ही परफॉरमेंस देखने को मिलता है। एप्लीकेशन स्विच करने पर भी कोई दिक्कत नहीं देखने को मिलती है। बेंचमार्क स्कोर:

Geekbench 5.1 single core – 563 Geekbench 5.1 multi-core – 1711 PC Mark Work 2.0 – 10734 PC Mark Work 2.0 writing – 11117 3DMark wild life – 1096 Androbench Random Read – 165.11 MB/s Androbench Random write – 156.81 MB/s

Realme Narzo 30 5G रिव्यु: बैटरी लाइफ

Narzo 30 5G में आपको काफी आकर्षक बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। स्लिम डिजाईन के बावजूद बड़ी बैटरी फोन के लिए एक बड़ी खूबी साबित होती है। टेस्टिंग के समय हमने फोन पर स्ट्रीमिंग की, सोशल मीडिया सर्फिंग और इमेज क्लिक की तथा सबसे जरूरी थोडा गेमिंग भी की। चार्जिंग की बात करे तो Narzo 30 5G के साथ आपको 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन 30% बैटरी से फुल चार्ज होने में 1 से डेढ़ घंटे का समय लेता है। अगर जीरो से स्टार्ट करे तो आपको फुल चार्जिंग के लिए आपको 2 घंटे से ज्यादा का इन्तजार करना होगा।

Realme Narzo 30 5G रिव्यु: वर्डिक्ट

Narzo 30 5G में आपको कीमत के हिसाब से काफी आकर्षक फीचर देखने को मिलते है। मिड-टियर प्राइस टैग के साथ 5G कनेक्टिविटी, बेहतरीन बैटरी लाइफ और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले फोन को बेहतर बनाती है। अगर आप इस फीचरों को प्राथमिकता देते है तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होती है। पर अगर गेमिंग और फ़ास्ट चार्जिंग आपके लिए ज्यादा मायने रखती है तो Realme Narzo 30 Pro 5G पर भी आप विचार कर सकते है। खूबियाँ

आकर्षक डिजाईन अच्छा डिस्प्ले लम्बा बैटरी बैकअप

कमियाँ

चार्जिंग स्पीड अल्ट्रा-वाइड सेंसर ना होना प्री-इन्सटाल्ड एप्लीकेशन

Δ