दोनों फ़ोन जो आज लॉन्च होने वाले हैं, उनमें 5G सपोर्ट, और बेहतरीन फ़ीचर शामिल हैं। Realme GT Master Edition को भले ही Naoto Fukasawa ने डिज़ाइन किया है, लेकिन उसमें चिपसेट Realme GT (Snapdragon 888) के मुकाबले हल्का है। हालांकि फिर भी इसमें आने वाला Snapdragon 778G अपने आप में काफी पावरफुल प्रोसेसर है। वहीँ Realme Book Slim के डिज़ाइन को कंपनी खुद काफी समय से टीज़ कर रही है। ये एक हल्का और बेहद अच्छे लुक के साथ भारत में रिलीज़ किया गया है। आइये जानते हैं कि इन सभी डिवाइसों में आपको क्या कुछ मिलने वाला है। ये भी पढ़ें: Motorola Edge 20 और Edge 20 Fusion ने आकर्षक कीमतों पर की भारत में एंट्री

Realme GT 5G

Realme GT 5G में 6.43 इंच की Super AMOLED 120Hz डिस्प्ले है। ये यहां फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और HDR 10+ के साथ दी गयी है। इसमें 1000 nits ब्राइटनेस और इसकी इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.7% है। ये फ्लैगशिप फ़ोन Qualcomm के फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 5G पर चलता है। साथ में परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए यहां 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। Realme GT 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल मौजूद हैं और इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। वहीँ पंच-होल डिस्प्ले में मौजूद 16MP के फ्रंट कैमरा के साथ आप अच्छी सेल्फी ले सकेंगे। इसमें 4500mAh की बैटरी आपको 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।

Realme GT Master Edition

इस Master Edition को प्रसिद्ध जापानी डिज़ाइनर नाओतो फुकासावा ने डिज़ाइन किया है, जो पहले भी Realme के Master Edition () स्मार्टफोनों को डिज़ाइन कर चुके हैं। इस फ़ोन को ओक्टा कोर Snapdragon 778G 5G चिपसेट के साथ बाज़ार में उतारा गया है और साथ देने के लिए 6GB/8GB की रैम और 128GB/256GB की UFS 2.2 स्टोरेज भी शामिल है। यहां आप 3GB/5GB तक रैम Dynamic RAM Expansion Technology के साथ बढ़ा सकते हैं। Realme GT Master Edition में 64MP के मुख्य कैमरा (f/1.8) के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस ( 119° लेंस, f/2.2) और 2MP का मैक्रो लेंस (f/2.4) रियर पैनल पर दिया गया है। सामने की तरफ इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा (Sony IMX615 सेंसर, f/2.45) के साथ फिट किया गया है। इसमें भी 65W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है, लेकिन बैटरी 4300mAh की है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोनों में Android 11 के साथ realme UI 2.0 सॉफ्टवेयर मिलता है। साथ ही इन दोनों स्मार्टफोनों में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल नैनो कार्ड सिम स्लॉट, ड्यूल-बैंड Wi-Fi 6E, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट, NFC, जैसे फ़ीचर भी सम्मिलित हैं।

Realme Book Slim

Realme Book Slim एक Windows 10 लैपटॉप है जिसमें आपको 14-इंच की full HD+ डिस्प्ले दी गयी है। इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और दोनों में केवल प्रोसेसर का अंतर है। इसमें आपको 11th Gen Intel Core i3 और Core i5 प्रोसेसर मिलेंगे। इसके लुक की बात करें तो ये काफी पतला है और एल्युमीनियम अलॉय बॉडी के साथ आने वाले इस लैपटॉप का वज़न भी मात्र 1.38 किलोग्राम है। इसमें आपको 2 USB Type-C पोर्ट, एक पूरे साइज़ का USB पोर्ट, 3.5mm हैडफ़ोन जैक दिए गए हैं। इस लैपटॉप में 8GB की रैम और 256GB/512GB SSD स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं। इसमें आपको Real Blue और Real Grey रंगों के विकल्प मिलेंगे।

कीमतें और उपलब्धता

Realme GT 5G 8GB /128GB – 37,999 रूपए। Realme GT 5G 12GB /256GB – 41,999 रूपए। Realme GT Master Edition – 6GB/ 128GB- 25,999 रूपए। Realme GT Master Edition- 8GB /128GB- 27,999 रूपए। Realme GT Master Edition- 8GB /256GB – 29,999 रूपए। Realme Book Slim- i3 प्रोसेसर- 8GB /256GB- 44,999 रूपए। Realme Book Slim- i5 प्रोसेसर- 8GB /512GB- 56,999 रूपए।

Realme Book के i3 8GB+256GB वैरिएंट को ₹46,999 रूपए में और i5 8GB+512GB वैरिएंट को ₹59,999 में खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के चलते आप इन्हें ₹44,999 और ₹56,999 में खरीद सकते हैं। पहली सेल 30 अगस्त को शुरू होगी। Realme GT Master Edition की पहली सेल 26 अगस्त को 12 बजे शुरू होगी और Realme GT को आप पहली सेल में 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे खरीद सकेंगे। ये तीनों प्रोडक्ट Flipkart, realme.com पर उपलब्ध होंगे।

Δ