आइये डिटेल में जानते हैं इनके फ़ीचरों के बारे में –

कीमतें और उपलब्धता

Realme 9 Pro को दो स्टोरेज विकल्पों में और Realme 9 Pro+ को तीन स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया गया है। 9 Pro+ को आप फरवरी 21 फरवरी 2022 से और Realme 9 Pro को 23 फरवरी, दोपहर 12 बजे से Flipkart पर खरीद पाएंगे। साथ ही realme.com, और ऑफलाइन स्टोरों पर भी ये उपलब्ध होंगे। Realme 9 Pro

6GB+128GB – 17,999 रूपए 8GB+128GB – 20,999 रूपए

Realme 9 Pro+

6GB+128GB – 24,999 रूपए 8GB+128GB – 26,999 रूपए 8GB+256GB – 28,999 रूपए

ये स्मार्टफोन सनराइज ब्लू (Sunrise Blue), हरा (Aurora Green) और काले (Midnight Black) रंग में आएंगे। इसके अलावा Realme 9 Pro+ की कीमतें, Flipkart अपग्रेड स्मार्ट प्रोग्राम और बैंक ऑफरों के साथ 30% तक कम हो जाएँगी, जिसके बाद आप इसे 17,499, 18,899, और 20,299 रूपए में खरीद सकते हैं।

Realme 9 Pro+ स्पेसिफिकेशन

Realme 9 Pro+ में 6.43-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। इसमें फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट आएगा। सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 920 चिपसेट पर काम करता है और साथ में 8GB तक की RAM और 256GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गयी है। कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, फ़ोन में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और सामने की तरफ पंच-होल में 16MP का सेल्फी कैमरा आएगा। इसमें 50MP का मुख्य रियर कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ, 8MP का सेकेंडरी कैमरा 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। Realme 9 Pro+ इस कीमत में वो पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें आपको Sony IMX766 सेंसर मिल रहा है। इसके अलावा ये सेंसर मिड-रेंज स्मार्टफोनों में ही आया है। ये पढ़ें: Poco M4 Pro 5G Vs Vivo T1 5G Vs Redmi Note 11T 5G: जानें कौन किस पर भारी Realme 9 Pro+ में 4500mAh की बैटरी, 60W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

Realme 9 Pro स्पेसिफिकेशन

Realme 9 Pro में 6.6 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। लेकिन इसमें 9 Pro Plus के मुकाबले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। वहीँ Realme 9 Pro में LCD पैनल का इस्तेमाल हुआ है, जबकि 9 Pro Plus में AMOLED स्क्रीन है। इसमें आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी नहीं मिलती। ये पढ़ें: मात्र 15,000 में 50MP कैमरा, Dimensity 810 और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये फ़ोन इसके अलावा Realme 9 Pro, Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज भी है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी तो है, लेकिन 9 Pro Plus की 60W फ़ास्ट चार्जिंग के मुकाबले, इसमें 33W फ़ास्ट चार्जिंग ही दी गयी है। अब कैमरा की बात करें तो, 9 Pro में 64MP का प्राइमरी कैमरा (f/1.79), 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। वहीँ सेल्फी के लिए, इसमें भी 16MP का फ्रंट कैमरा Sony IMX471 सेंसर के साथ आएगा। दोनों ही स्मार्टफोनों में Android 12 आधारित Realme UI 3.0 है। साथ ही दोनों में आपको वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी मिलता है। इसके अलावा इनमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं। वेब स्टोरी :

Δ