ये पढ़ें: Reliance AGM 2022: 5 महत्वपूर्ण घोषणाएं, जो आपको ज़रूर जानना चाहिए

Snapdragon 6 Gen 1

Snapdragon 6 Gen 1 को ओक्टा कोर Snapdragon 695 चिपसेट के सक्सेसर के रूप में पेश किया गया है। कंपनी के अनुसार इस नए चिपसेट में SD 695 के मुकाबले GPU और CPU की परफॉरमेंस 35% और 40% तक बेहतर होगी। ये एक नया ओक्टा कोर चिपसेट है, जिसमें चार Cortex-A78 कोर और चार Cortex-A55 कोर हैं। इसमें अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। इसमें Adreno GPU है, लेकिन कौन-सा है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। इसमें आपको Vulkan 1.1, OpenGL ES 3.2, और OpenCL 2.0 FP APIs सपोर्ट भी हैं। साथ ही HLG के लिए HDR Playback Codec सपोर्ट, और HDR गेमिंग सपोर्ट भी आपको इसमें मिलेगा। इसमें 12GB तक की LPDDR5 रैम, जिसकी क्लॉक स्पीड 2750MHz है और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट भी है। आने वाले फोनों में AI को बेहतर करने के लिए इसमें ऑल्वेज़ ऑन 3rd जनरेशन Qualcomm Sensing Hub और नेक्स्ट-जनरेशन Qualcomm Hexagon Tensor Accelerator (HTA) के साथ 7th Gen Qualcomm AI Engine भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए, इस नयी चिप में Snapdragon X62 5G मॉडम है। इस चिप में mmWave और sub-6GHz 5G सपोर्ट भी है। Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर में कैमरा परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए Qualcomm Spectra 12-bit Triple ISP है, जिसके साथ तीन 13MP कैमरे, या एक 25MP के साथ 16MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप या एक 48MP कैमरा सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको और भी कैमरा फ़ीचर मिलेंगे। इसके अलावा Qualcomm ने यहां Quick Charge 4+ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ड्यूल फ्रीक्वेंसी GNSS (L1/L5), और FHD+ 120Hz डिस्प्ले सपोर्ट भी दिया है। ये पढ़ें: Snapdragon 870 चिपसेट के साथ उपलब्ध 10 मिड-रेंज स्मार्टफोन

Snapdragon 4 Gen 1 

Snapdragon 4 Gen 1 भी Snapdragon 480+ चिपसेट का सक्सेसर है, जो कि बहुत ज़्यादा स्मार्टफोनों में नज़र नहीं आया है। ये चिपसेट 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है और इसके साथ 10% बेहतर GPU परफॉरमेंस और 15% तक बेहतर CPU परफॉरमेंस मिलने की बात कही गयी है। ये भी एक ओक्टा कोर चिपसेट है, जिसमें दो Kryo प्राइम Cortex A78-बेस्ड कोर हैं जिनकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz तक है और बाकी 6 Cortex-A55 बेस्ड Kryo Efficiency कोर है, जिन्हें 1.8GHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। इसमें भी आपको Adreno GPU (नाम सामने नहीं आया है) में Vulkan 1.1, OpenGL ES 3.2, और OpenCL 2.0 API सपोर्ट के साथ -साथ LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट भी नज़र आएगा। SD 4 Gen 1 में, Snapdragon X51 5G मॉडम के साथ Qualcomm FastConnect 6200 System है। इसके साथ आने वाले स्मार्टफोनों में आपको Wi-Fi 5 सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.2 मिलेगा। कैमरा के लिए यहां Qualcomm Spectra 12-बिट ट्रिपल ISP है, जिसके साथ मल्टी-फ्रेम नॉइज़ रिडक्शन (MFNR) और Triple Concurrent photo and video capture जैसे फ़ीचर मिलेंगे। इसमें तीन 13MP, 25+13MP या एक 32MP कैमरे दिए जा सकते हैं। ये पढ़ें: 15,000 रुपए में भारत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन एंट्री-लेवल चिपसेट Snapdragon 4 Gen 1 के साथ इसी महीने iQOO Z6 Lite को भारत में लॉन्च किया जायेगा। वहीँ Snapdragon 6 Gen 1 के साथ आने वाले फ़ोन शायद हम दिसंबर 2022 या 2023 के शुरूआती महीनों में देख पाएंगे।

Δ