इस स्मार्टफोन को Geekbench बेंचमार्किंग साइट पर भी देखा गया है। इस साइट पर POCO M4 Pro 5G को मॉडल नंबर 21091116AC के साथ देखा गया है और जो अन्य स्पेसिफिकेशन सामने आये हैं, उनमें ओक्टा कोर MediaTek MT688P चिपसेट, 8GB की रैम और एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर शामिल हैं। इस चिपसेट को Dimensity 700 या Dimensity 810 में से एक बताया जा रहा है। इस फ़ोन को FCC लिस्टिंग में देखा गया है जहां इसके 4GB और 6GB रैम वैरिएंट सामने आये। माना जा रहा है कि ये फ़ोन 4GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज मॉडलों में आ सकता है। इस स्मार्टफोन 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आने के आसार हैं, जो अभी लॉन्च हुए Redmi Note 11 में भी है। इसके अलावा अफवाहें ये भी हैं कि ये स्मार्टफोन Redmi Note 11 5G का रिब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। Twitter पर टिपस्टर अभिषेक यादव ने भी पोस्ट किया है कि ये फ़ोन Redmi Note 11 का ही रिब्रांडेड वर्ज़न होगा और साथ ही इसके तस्वीरें भी शेयर की हैं। आपको बता दें कि गुरूवार 28 अक्टूबर को चीन में लॉन्च हुए इस फ़ोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, दी गयी है। MediaTek का ओक्टा कोर Dimensity 810 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल मुख्य रियर कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और 5000 mAh की बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।

Δ