डिज़ाइन की बात करें तो भी Reno 6 का डिज़ाइन Pro मॉडल से भी और इस कीमत पर बाज़ार में उपलब्ध बाकी फोनों से भी थोड़ा हटके है। Reno 6 सीरीज़ के दोनों फ़ोन कैसे हैं ये जानने के लिए आप Reno 6 Pro 5G का रिव्यु भी देख सकते हैं। हालांकि अगर आपका बजट 30,000 तक ही सीमित है तो आप इस कीमत पर उपलब्ध Reno 6 5G के बारे में यहां विस्तार से जान सकते हैं।
ये Oppo Reno 6 5G का Smartprix रिव्यु है, जिसे देखने के बाद आप निर्णय ले सकेंगे कि आप इसे खरीदें या नहीं। सबसे पहले बॉक्स में स्मार्टफोन के अलावा और क्या दिया गया है, इस पर नज़र डालते हैं।

Oppo Reno 6 5G: अनबॉक्सिंग

Oppo के इस स्मार्टफोन की पैकेजिंग काफी अच्छी है। बॉक्स पर काले रंग की टेक्सचर फिनिशिंग है जिसकी फील आपको पसंद आएगी। इसमें स्मार्टफोन के अलावा

65W का SuperVOOC 2.0 चार्जर और उसकी केबल USB Type-C इयरफ़ोन फ़ोन का केस SIM Card टूलस्क्रीन की सुरक्षा के लिए एक फिल्म जो पहले से फ़ोन पर लगी हुई है क्विक स्टार्ट गाइड उत्पाद / प्रोडक्ट की जानकारी जिसमें वारंटी कार्ड भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:

Realme Narzo 30 5G रिव्युOppo Reno 6 Pro 5G रिव्युSamsung Galaxy M32 रिव्यु

चलिए सबसे पहले बात करते हैं इसके डिज़ाइन की जो iPhone 12 के डिज़ाइन से प्रेरित है या कहें कि उसके जैसा है। अगर आपको iPhone 12 का डिज़ाइन किसी एंड्राइड फ़ोन में उसकी आधी से भी कम कीमत में मिले तो ज़ाहिर है कि आपकी दिलचस्पी उसमें बढ़ सकती है। Oppo Reno 6 5G का डिज़ाइन भी कुछ ऐसा ही है और ये आपको दो रंगों में मिलता है – Aurora (हल्की नीली और गुलाबी सी शेड) और Stellar Black (काला)। हमारा पास आया डिवाइस पहले रंग का ही है जिसे आप तस्वीरों में देख सकते हैं और रौशनी पर पड़ने पर चमकते रियर पैनल पर बदलता रंग और पैटर्न अच्छा लगता है। अगर मुझे चुनने को कहा जाए तो मेरी पहली पसंद काल रंग होगी। ये स्मार्टफोन बाकी राउंडेड एज वाले स्मार्टफोन या पहले आये कई स्मार्टफोनों की तरह आसानी से हाथ में फिट नहीं होता है। हालांकि हमें लगता है कि इसके डिज़ाइन के अनुसार कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद इसकी आदत पड़ जाएगी।
आप में कुछ को गोलाकार एज (rounded edges) से ज्यादा शायद ये चौकोर फ्रेम (square) डिज़ाइन ज्यादा बेहतर लगे। ये स्मार्टफोन अपने Pro मॉडल के मुकाबले थोड़ा छोटा भी है और इसका वज़न भी मात्र 182 ग्राम है। साथ ही Reno 6 Pro के मुकाबले इसे आप ज्यादा आसानी से एक हाथ से चला पाएंगे। फ़ोन में पीछे की तरफ दिए गए टेक्सचरड फील के कारण इस पर आसानी से किसी फिंगरप्रिंट या किसी भी चीज़ के निशान नहीं आते। को इस पर पड़ने नहीं देता। साथ ही इसके फ्रेम डिज़ाइन को देखते हुए आशा की जा सकती है कि गलती से गिर जाने पर ये फ़ोन को कुछ हद ता सुरक्षित ज़रूर रख सकेगा। फ़ोन के साइडों पर वॉल्यूम रॉकर को बाईं तरफ, पावर बटन को दायीं तरफ और सिम स्लॉट, USB Type-C 3.1 पोर्ट, ड्यूल माइक व स्पीकर ग्रिल को नीचे की तरफ जगह दी गयी है। सभी बटनों पर आसानी से पहुंचा व उन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। डिज़ाइन के बारे में तो आप जान चुके हैं, लेकिन आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि इसमें आपको किसी भी तरह का पानी से बचाव (waterproofing) का सर्टिफिकेशन नहीं दिया गया है। इसके अलावा X-linear vibration motor भी इसमें Pro मॉडल जितनी बेहतर नहीं है। Oppo Reno 6 5G में 6.43 इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन है जो Reno 6 Pro 5G के मुकाबले ज़रा सी छोटी है। स्क्रीन में HDR10 सपोर्ट है और 90Hz रिफ्रेश रेट व 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ ये स्मूथ एनीमेशन भी देती है और रेस्पॉन्स टाइम भी कम लेती है। सामने आपको एक काले रंग की रिम नज़र आएगी को स्क्रीन के चारों तरफ है और इसमें 91.7% स्क्रीन है। आँखों को सुरक्षित रखने के लिए इसमें डिस्प्ले पर SGS Eye Care मोड है जो ब्लू लाइट फ़िल्टर का काम करता है। फ़ोन में ब्राइटनेस इतनी है कि आपको आउटडोर में स्क्रीन इस्तेमाल करने में समस्या नहीं आती। इसमें दिए गए सपाट (flat) फ्रेम से जब आप डिस्प्ले की तरफ जाते हैं तो वो इतना स्मूथ नहीं है, जितना कि कर्व्ड डिस्प्ले के साथ होता है, लेकिन इसमें हमें कर्व्ड स्क्रीन में एज पर जो गलती से बटन टच हो जाते हैं, ऐसी कोई समस्या नहीं आयी।
कुल मिलाकर ये अपनी कीमत में सर्वोत्तम फ़ोन नहीं कहा जा सकता, लेकिन फिर भी जो सर्विस चाहिए वो अच्छी दे सकता है। अब इसके ऑडियो की बात करें तो, 3.5mm ऑडियो जैक इसमें नहीं है, ये जानकर आपको दुःख ज़रूर होगा। लेकिन कंपनी आपको बॉक्स में USB Type-C इयरफ़ोन दे रही है। इसके अलावा आप Bluetooth (5.2, aptX) द्वारा घर पर उपलब्ध किसी भी डिवाइस से इसे कनेक्ट करके वायरलेस भी ऑडियो का आनंद ले सकते हैं। हालांकि हम समझते हैं कि जिन्हें ऑडियो जैक की आदत है, उनके लिए ये फ़ीचर काफ़ी महत्वपूर्ण है।
अब ब्लूटूथ की बात की है तो फ़ोन में दिए गए कनेक्टिविटी विकल्पों के बारे में जान लेते हैं – फोन पर हमने जो कॉल सुनी वो साफ़ और आसानी से सुनाई पड़ रही थीं। बाकी कनेक्टिविटी विकल्पों में ड्यूल सिम VoLTE, VoWiFi, ड्यूल-बैंड Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, ड्यूल-बैंड GPS, NFC, और n1/n3/n5/n8/n20/n28/n7/n38/n40/n41/n66/n77/n78 बैंडों के साथ ड्यूल-मोड 5G सपोर्ट शामिल है। Reno 6 5G 6 nm प्रोसेस पर आधारित MediaTek Dimensity 900 चिपसेट के साथ आता है। इसमें दो Cortex A78 मुख्य कोर (2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड के साथ) और अन्य छः Cortex A55 कोर (2.0GHz तक की क्लॉक स्पीड के साथ) मौजूद होते हैं। इस मिड-रेंज चिपसेट के साथ यहां 8GB LPDDR4x RAM और 128GB की UFS 2.1 स्टोरेज दी गयी है। फ़ोन में रैम को वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 5GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। हालांकि ये चिपसेट और स्टोरेज विकल्प का सेट बुरा नहीं है क्योंकि रोज़मर्रा के स्मार्टफोन इस्तेमाल के दौरान हमें इसमें कहीं कोई समस्या या लैग देखने को नहीं मिला। यहां सिर्फ इतना है कि इस कीमत पर मिलने वाले अन्य स्मार्टफोनों के मुकाबले इसका चिपसेट थोड़ा कम ज़रूर है। लेकिन अगर आप फ़ोन को साधारणत: रोज़ इस्तेमाल करते हैं तो कोई समस्या नहीं आएगी। लेकिन वहीं यदि आप एक पॉवर यूज़र हैं या गेमर हैं तो आप इसे खरीदने से पहले जो हमने परफॉरमेंस टेस्ट किये हैं उन्हें नीचे ज़रूर देख सकते हैं। गेमिंग के लिए, Reno 6 पर आप HD ग्राफ़िक्स और हाई फ्रेम रेट के साथ BGMI, लो ग्राफ़िक्स के साथ Genshin Impact, PES 2021 और Asphalt 9 जैसे गेम 30 FPS पर खेल सकते हैं। वहीँ COD Mobile के दौरान हमें मीडियम ग्राफ़िक्स और हाई फ्रेम रेट देखने को मिला। आधे घंटे हमने इस पर गेम खेला, नतीजा- बैटरी 11 प्रतिशत कम हुई और फ़ोन का तापमान 34.6℃ से बढ़कर 38.0℃ हो गया। हालांकि इसमें कुछ भी चिंताजनक नहीं है। यहां आपको गेम खेलने के दौरान FPS स्कोर पर नज़र रखने, नोटिफिकेशन बंद करने, गेमप्ले रिकॉर्ड करने और कुछ अन्य फीचरों को नियंत्रण करने जैसी सुविधाएं बिल्ट-इन गेम टूलकिट के साथ मिलती हैं। साथ ही आप फ्लोटिंग विंडो में ऐप खोलकर चैटिंग भी कर सकते हैं। वाइब्रेशन इसमें बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन स्पीकर गेमिंग के दौरान आपका बखूबी साथ देते हैं। ColorOS 11.3 (जो कि Android 11 पर आधारित है) में कई अच्छे फ़ीचर भी हैं जिनमें से Game Toolkit आपको ख़ासा पसंद आ सकता है। इसमें से कुछ फ़ीचर जो हमें काफी अच्छे लगे हैं, उनमें Enhanced Dark Mode, फ्लेक्सिबल screenshot option, होमस्क्रीन पर Google Discover integration, स्क्रीन रिकॉर्डिंग, स्मार्ट साइडबार, क्विक लॉन्च, फ्लोटिंग विंडो और Conversation Bubbles शामिल हैं। इसमें आपको काफी सारे bloatware भी नज़र आएंगे, लेकिन उनमें से अधिकतर को आप हटा सकते हैं। जब आप फ़ोन इस्तेमाल करें तो, परेशान करने वाले ब्राउज़र विज्ञापनों (advetisements) को हटा सकते हैं। साथ ही हमें इसमें एक और चीज़ ने थोड़ा परेशान किया कि हम एक स्वाइप करके नोटिफिकेशन बार से नोटिफिकेशनों को नहीं हटा पा रहे थे। इसके सॉफ्टवेयर का प्रभाव आपको कैमरा विभाग में भी दिखेगा। Oppo Reno 6 5G में पिछली तरफ ट्रिपल रियर कैमरा है जिनमें, मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल (f/1.7 अपर्चर) का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा (f/2.2 अपर्चर और 119 डिग्री FoV) और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (f/2.4 aperture) भी शामिल हैं। सामने की तरफ सेल्फी के लिए आपको 32 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। आइये आपको इसके कुछ कैमरा सैंपल दिखाते हैं- अच्छे उजाले दिन में इसके कैमरा से ली गयी तस्वीरें अच्छी डिटेल और रंग प्रस्तुत करती हैं। अगर आप AI Enhancement फ़ीचर का इस्तेमाल करके क्लिक करते हैं तो आपको थोड़ी ज्यादा कॉन्ट्रास्ट और रंगों के साथ तस्वीरें दिखेंगी। यहां 64MP मोड और 108MP Extra HD मोड के लिए टॉगल दिया गया है। हालांकि इसके साथ तस्वीरें अच्छी आती हैं, लेकिन उनका साइज़ भी बढ़ जाता है। इसमें 120° field of view के साथ आपको वाइड शॉट मिलता है। लेकिन परिणामस्वरुप तस्वीर में कम कलर इंटेंसिटी, कम बारकियाँ और कोनों से बिखरी हुई तस्वीर जैसी कई खामियां भी नज़र आती हैं। इस फ़ोन में 0.5x से 10x ज़ूम तक के विकल्प मिलेंगे। अल्ट्रा वाइड कैमरा की तरह, ये भी कई जगहों पर आपके काम आ सकते हैं। मैक्रो शॉट लेते समय सब्जेक्ट आपको बहुत नज़दीक से नज़र आएगा, लेकिन तस्वीर में बारीकियाँ धुँधली सी पड़ जाती हैं। अब स्मार्टफोन निर्माताओं को 2MP का कैमरा हटाकर कम से कम 5MP का मैक्रो लेंस देना चाहिए। अब अगर आप अपनी या किसी इंसान की तस्वीर लेने जा रहे हैं, तो सबसे पहले कृपया beautification मोड को डिसेबल कर दें, नहीं तो तस्वीर में आने वाला शख़्स एक नकली गुड़िया जैसा दिखेगा। मैंने तस्वीर लेते समय AI beautification को 40 प्रतिशत पर सेट किया और परिणाम आप नीचे देख सकते हैं।
यहां एज डिटेक्शन भी कई जगह पर अपना काम सही से नहीं कर पाया है, खासतौर से कानों के आस-पास और बालों की बारीकियाँ, इत्यादि। लेकिन अगर आप कुछ अनोखे कलर मोड इस्तेमाल करते हैं, तो साधारण बोकेह इफ़ेक्ट के मुकाबले परिणाम फिर भी कुछ हद तक बेहतर मिलता है। AI Color Portrait और Bokeh Flare Portrait द्वारा जो तस्वीरें आयीं उनमें चश्मे में से दिख रहे बैकग्राउंड में जिस तरह रंग आया है, वो आप तस्वीरों में ऊपर देख सकते हैं। इसके Pro मॉडल की तरह इसमें भी आपको फ्रंट और रियर दोनों कैमरों के साथ कलर फ़िल्टर दिए गए हैं।
हालांकि हम इस स्मार्टफोन में AI Color Portrait Video फ़ीचर का इस्तेमाल नहीं कर सके। सम्भवत: इस रिव्यु यूनिट में कोई समस्या हो सकती है। इसके लिए हमने कंपनी से अपडेट मांगी है, जिसके मिलते ही हम उसे यहां ज़रूर बताएँगे। इसके अलावा यहां भी आप Bokeh Flare Portrait Video, AI Highlight Video और बाकी फीचरों के वीडियो मोड के साथ वीडियो बना सकते हैं। लेकिन केवल 720P 30FPS पर, 4K30 वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है, लेकिन बिना किसी फ़िल्टर के। थोड़ा सा इसमें आपको स्टेबिलिटी की समस्या भी आएगी, क्योंकि यहां OIS फ़ीचर नहीं है। हालांकि Ultra Steady mode के साथ शूट करने पर ठहराव (stability) तो आती है, लेकिन ये भी आप फुल एचडी रेज़ॉल्यूशन के साथ 60FPS पर और zoomed-in फ्रेम के साथ कर पाएंगे। 4K में शूट करने पर Ultra Steady mode का विकल्प नहीं मिलता। सेल्फी या वीडियो रिकॉर्डिंग फ्रंट कैमरा के साथ 1080P रेज़ॉल्यूशन, 30FPS पर कर सकते हैं। रात के समय, इसमें मौजूद night mode का इस्तेमाल अवश्य करें क्योंकि ये शोर को कम करता है, ज्यादा रौशनी से भरे एरिया को ठीक करता है और तस्वीर के पूरे फ्रेम को सही तरह से उजागर करते हुए आपके सामने पेश करता है। Night Mode के साथ 5x तक ज़ूम फ़ीचर मिलता है और रात के समय बिना night मोड के ज़ूम और अल्ट्रा वाइड से ली गयीं तस्वीरें ख़राब आती हैं। सभी पोर्ट्रेट फ़िल्टर कम रौशनी या रात के समय भी अच्छे से काम करते हैं और इनमें रौशनी भी सही नज़र आती है, हालांकि क्वालिटी के साथ थोड़ा सा समझौता करना पड़ता है। इसमें 4300mAh की बैटरी दी गयी है, जिसके साथ इस फ़ोन को हमने PCMark 10 टेस्ट किया और ये लगभग 9 घंटे तक चल सका। बैटरी में आपको Super power-saving मोड, बैटरी को Optimize करके इस्तेमाल करना, रात के समय चार्जिंग के दौरान अपने अनुसार Optimize करने का विकल्प जैसे अच्छे फ़ीचर दिए गए हैं। साथ में 65W SuperVOOC 2.0 चार्जर बॉक्स में मिलता है जो मात्र 28 मिनटों में फ़ोन को 0 से 100% तक चार्ज कर देता है। Reno 6 5G का मुख्य आकर्षण उसका चौकोर डिज़ाइन या फ्रेम है जो इस कीमत पर आपको किसी और स्मार्टफोन में नज़र नहीं आएगा। इसमें आपको एक स्मूथ डिस्प्ले भी मिलती है और कई अच्छे फ़ीचरों के साथ ColorOS 11.3 सॉफ्टवेयर भी है। एक फ़ास्ट चार्जर, अनोखे कैमरा फ़ीचर और अच्छे कनेक्टिविटी विकल्प, इस स्मार्टफोन को किसी के लिए भी एक अच्छी पसंद बना सकते हैं। साधारण तौर पर फ़ोन को इस्तेमाल करने वालों के लिए ये एक अच्छा विकल्प है, लेकिन अगर आप एक पावर यूज़र हैं और फ़ीचरों पर काफी ध्यान देते हैं या बारीकियों से देखते हैं, तो बाज़ार में आपके लिए कुछ और विकल्प भी मौजूद हैं।

क्यों खरीदें

सबसे अलग डिज़ाइन स्मूथ और सटीक डिस्प्ले कैमरा में कुछ नए फ़िल्टर काफ़ी अच्छी फ़ास्ट चार्जिंग सॉफ्टवेयर में कई नए फ़ीचर भविष्य के लिए 5G सपोर्ट

क्यों ना खरीदें

3.5mm ऑडियो जैक का ना होना माइक्रो एसडी स्लॉट का ना होना कैमरा में OIS के बिना स्टेबिलिटी नहीं मिलती

Δ