ये पढ़ें: Nothing Phone (1) Vs OnePlus Nord 2T : कीमत कम, लेकिन स्पेक्स हैं पावरफुल, जानें कौन-सा मिड-रेंज फ़ोन बेहतर है

Oppo Reno 8 सीरीज़ कीमतें और उपलब्धता

OPPO Reno 8 और Reno 8 Pro, दोनों को एक-एक स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। Oppo Reno 8 की सेल 25 जुलाई से और Pro वैरिएंट की सेल 19 जुलाई यानि आज से Flipkart और Oppo की वेबसाइट पर शुरू होगी।

Oppo Reno 8 (8+128GB) – 29,999 रुपये। Oppo Reno 8 Pro (12+256GB) – 45,999 रुपये।

Oppo Reno 8 Vs OnePlus Nord 2T: कौन-सा मिड-रेंज फ़ोन बेहतर?

बेस मॉडल Oppo Reno 8 और OnePlus Nord 2T दोनों में MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट ही मौजूद है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोनों में 6.4 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही मौजूद है। दोनों में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी है। इसके अलावा ये दोनों ही फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आते हैं। Oppo Reno 8 और Nord 2T (रिव्यु) दोनों में 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। इसके अलावा दोनों में सेल्फी के लिए भी 32MP का एक जैसा ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये पढ़ें: Nothing Phone (1) Vs iQOO Neo 6: कौन-सा स्मार्टफोन देगा बेहतर परफॉरमेंस है ? यहां तक कि Nord 2T और Reno 8 दोनों में फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी एक जैसी ही है। इनमें 4500mAh की बैटरी के साथ 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आपको मिलेगा। ये दोनों फ़ोन Android 12 के साथ आते हैं, लेकिन Oppo के फ़ोन में एंड्राइड पर ColorOS 12.1 स्किन है और OnePlus के Nord 2T में Oxygen OS 12.1 और ये दोनों लगभग एक ही जैसे हैं।

Oppo Reno 8 Pro स्पेसिफिकेशन

Reno 8 के साथ कंपनी ने Oppo Reno 8 Pro भी लॉन्च किया है, जिसमें 6.7 इंच की फुल एचडी+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 8100 Max चिपसेट मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है, जबकि Reno 8 LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। ये पढ़ें: बेस्ट 64MP कैमरा स्मार्टफोन 2022 इसके अलावा रियर कैमरा सेटअप इसमें भी वही 50+8+2 MP का है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 32MP का सेंसर आपको Sony IMX709 सेंसर के साथ मिलता है। फ़ोन में 45000mAh की बैटरी के साथ 80W चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। Pro वैरिएंट में डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट ज़्यादा है, चिपसेट भी Reno 8 के मुकाबले पावरफुल है और LPDDR5 रैम व UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।

Δ