OnePlus के सीइओ Pete Lau ने इस बात की पुष्टि की कि ये स्मार्टफोन भारत और यूरोप में 22 जुलाई को ही लॉन्च होगा। उन्होंने कहा कि वो उपयोगकर्ताओं के फीडबैक को देख कर, फ़ोन पर और काम कर रहे हैं ताकि OnePlus Nord 2 में उपयोगकर्ता के अनुभव को और बेहतर किया जा सके। पहले OnePlus Nord के मुकाबले, OnePlus Nord 2 5G में काफी बदलाव नज़र आएंगे। इस स्मार्टफोन में कंपनी सबसे ज्यादा नयी AI-focused Dimensity 1200-AI चिपसेट को ही प्रमोट कर रही है। इसके अलावा फ़ोन में अन्य फीचरों को लेकर जो कयास लगाए जा रहे हैं, उनके अनुसार ये स्मार्टफोन 6.43 इंच की 90Hz अमोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड वाइट सेंसर शामिल होगा और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। इसमें 4500mAh की बैटरी, 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

Δ