28 अप्रैल को इस इवेंट में OnePlus Nord CE 2 Lite और 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 10R को भारत में लॉन्च किया जायेगा। ये पढ़ें: Vivo X Fold लॉन्च हुआ: दमदार फीचरों के साथ Samsung Galaxy Fold से होगी कड़ी टकरार दरअसल, कंपनी ने आज OnePlus 10R को भारत में कन्फर्म करने से पहले, एक चीन में लॉन्च इवेंट की भी घोषणा की है, जिसमें OnePlus Ace नामक फ़ोन को लॉन्च किया जायेगा। मुमकिन है, कि यही OnePlus Ace भारत में 10R 5G के नाम से दस्तक दे। OnePlus 10R 5G की ख़ासियत यही है कि ये 150W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ आएगा और ये 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ भारत में आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इस चार्जिंग तकनीक के साथ इस फ़ोन की बैटरी मात्र 15-17 मिनटों में फुल हो जाएगी, यानि सुबह दफ्तर जाने के लिए नाश्ते से पहले फ़ोन चार्ज पर लगाएं और नाश्ते के बाद फुल बैटरी पाएं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन का एक और वैरिएंट आ सकता है, जिसमें 80W SUPERVOOC चार्जिंग है। अन्य फीचरों की बात करें तो, अफवाहों के अनुसार OnePlus 10R में फुल एचडी+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 8100 5nm चिपसेट, 12GB तक की LPDDR5 RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज आने के आसार हैं। फ़ोन में 50+8+2MP के ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकते हैं। ये पढ़ें: Realme 9 4G रिव्यु: एक अच्छा किफ़ायती, लेकिन 4G फ़ोन दूसरी तरफ OnePlus Nord CE 2 Lite में 33W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगी, जो आधे घंटे में फ़ोन की बैटरी को ठीक आधा यानि 50% चार्ज करने की क्षमता रखती है। इसके अलावा Nord CE 2 Lite में 6.59-इंच की फुल एचडी+ 90Hz डिस्प्ले, ओक्टा कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर, 8GB तक की रैम, 256GB तक की स्टोरेज और ट्रिपल रियर कैमरा मिलने के आसार हैं।

Δ