इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख़ की घोषणा कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से की है। एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें इस इवेंट का नाम लिखा है – ‘Cloud 11, A OnePlus Launch Event’ और नीचे लॉन्च डेट के साथ टैग लाइन ‘Witness the shape of power’ दी गयी है।

OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशन

OnePlus 11 में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, Hasselblad के ट्रिपल रियर कैमरे, अलर्ट स्लाइडर फीचरों को कंपनी द्वारा ही कन्फर्म किया गया है। इसके अलावा इसके डिज़ाइन की बात करें तो, इसकी एक्सक्लूसिव तस्वीरें हमने Smartprix पर ही आपके साथ पहले शेयर की हैं, जिन्हें देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। अब तक सामने आयी रिपोर्टों के अनुसार, OnePlus 11 क्वाड एचडी+ या 2K डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलेगा। साथ ही इस स्क्रीन में पंच-होल कटआउट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलने का अंदेशा भी है। स्मार्टफोन में 16GB तक की रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज भी मिल सकती है। फ़ोन में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरों में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 32MP का टेलीफ़ोटो सेंसर मिल सकते हैं। OnePlus के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी आपको 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है।

OnePlus Buds Pro 2

सामने आये टीज़र के अनुसार कंपनी OnePlus Buds Pro 2 को भी लॉन्च करेगी। इनमें आपको 11mm और 6mm के ड्यूल ऑडियो ड्राइवर मिलेंगे, साथ ही ANC के साथ ट्रिपल माइक्रोफ़ोन, ब्लूटूथ 5.2 और LHDC 4.0 codec सपोर्ट भी होगा। OnePlus Buds Pro 2 में अंदाज़न ANC के साथ 6 घंटे का बैटरी बैकअप और ANC ऑफ करके 9 घंटे का बैटरी बैकअप मिल सकता है। वहीँ केस के साथ ये बैकअप 22 और 38 घंटे का हो जाता है। इनमें आपको Qi-वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

Δ