ये पढ़ें: Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ भारत में पहला स्मार्टफोन लॉन्च हुआ

OnePlus 10T कीमतें और उपलब्धता

OnePlus का ये पहला फ़ोन है जिसमें 16GB रैम वैरिएंट भी आया है। इसे आप तीन स्टोरेज मॉडलों में खरीद सकते हैं।

8+128GB – 49,999 रूपए। 12+256GB – 54,999 रूपए। 16+256GB – 55,999 रूपए।

OnePlus 10T को OnePlus Store ऐप से खरीदने वाले पहले 1,000 ग्राहकों को OnePlus Gaming Triggers मुफ्त में जीतने का मौका मिलेगा। ये ऑफर केवल 6 अगस्त दोपहर 12 बजे तक ही है। इस प्रीमियम फ़ोन के साथ ग्लेशियर मैट केस (Glacier Mat case) भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,499 रूपए है। ये केस फ़ोन में हैवी गेमिंग के दौरान भी तापमान को कंट्रोल रखने में मदद करेगा।

OnePlus 10T स्पेसिफिकेशन

OnePlus 10T में 6.7-इंच की 10-बिट फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है और ये HDR10+, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें अडैप्टिव रिफ्रेश रेट है, जिसके साथ फ़ोन स्वत: ही ऐप के अनुसार 60Hz, 90Hz और 120Hz के बीच अपने आप रिफ्रेश रेट बदल सकता है। फ़ोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट है, जो 4nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित है। ये 10 Pro में मौजूद 8 Gen 1 का अपग्रेडेड वर्ज़न है। साथ ही नए HyperBoost गेमिंग इंजन, और नेक्स्ट जनरेशन 3D कूलिंग 2.0 टेक्नोलॉजी (कम्पनी के अनुसार OnePlus फोनों में अब तक सबसे बड़ा कूलिंग सिस्टम) के साथ यहां 10T में बेहतर परफॉरमेंस मिलती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे मौजूद हैं। इनमें 50MP का मुख्य कैमरा (OIS,), 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस (120 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू) और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। इस स्मार्टफोन में आपको यूनीबॉडी रियर पैनल के साथ एक नया डिज़ाइन दिखेगा। फ्रंट साइड पर इस स्मार्टफोन में 16MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर है, जिसे आप सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे।
OnePlus ने इस फ़ोन में 150W SuperVooC फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश की है, जिसके साथ मात्र 3 मिनटों में ये फ़ोन 28% तक चार्ज हो जाता है। साथ ही कंपनी की मानें तो, इसमें नए बैटरी हेल्थ इंजन द्वारा बैटरी की हेल्थ की रियल-टाइम जांच होती है, जिससे बैटरी सम्बंधित समस्याएं होने की सम्भावना कम है और इसके साथ ये बैटरी कम-से-कम चार साल तक चलेगी। इसके अलावा इसमें Smart Charge अल्गोरिथम भी है, जिसके साथ मौसम के अनुसार फ़ोन की बैटरी का तापमान बदलता है और ये उसके अनुसार ही चार्ज होता है।
ये पढ़ें: 15,000 रुपए में भारत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

Oxygen OS 13

OnePlus 10T के साथ Oxygen OS 13 भी पेश किया गया है, जो कि जल्दी ही रोलआउट किया जायेगा और सबसे पहले ये OnePlus 10 Pro पर आएगा। फिलहाल 10T में Android 12 पर Oxygen OS 12 ही है। Oxygen OS 13 में कंपनी ने कुछ नए फ़ीचर जोड़े हैं, जैसे कि ‘अक्वामोर्फिक डिज़ाइन’ जो पानी से प्रेरित है। ये UI और स्मूथ और बेहतर है। इसमें थोड़े नए आइकॉन, बदला हुआ विजेट और डिज़ाइन में थोड़े और बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

Δ