कंपनी ने बजट सेगमेंट में 2 नए स्मार्टफोनों को लांच किये है। यहाँ हम आपके लिए Micromax In 1b का एक डिटेल्ड रिव्यु लाये है जिसमे आपको लगभग सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा तो चलिए नज़र डालते है: (Micromax In 1b Review Read in English)
Micromax in 1b रिव्यु: बॉक्स कंटेंट
माइक्रोमैक्स ने अपने बॉक्स और पैकेज के साथ काफी अच्छा काम किया है। बॉक्स में सबसे मिलता है:
हैंडसेट चार्जर USB C केबल सिम ट्रे पिन स्क्रीन गार्ड यूजर गाइड
Micromax In 1b की स्पेसिफिकेशन
Micromax In 1b रिव्यु: डिजाईन एंड डिस्प्ले
डिवाइस को बॉक्स से निकलते ही आपको फोन का डिजाईन अच्छा नज़र आएगा। फोन में डेडिकेटेड गूगल अस्सिस्टेंट बटन भी दिया गया है। पीछे की तरफ आपको ड्यूल टोन फिनिश दी गयी है जो Realme C11 में भी मिलती है। टेक्सचर फील वाला बैक पैनल आपको जरुर पसंद आएगा। आपको डिवाइस ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ मिलती है। इसके साथ नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल और चार्जिंग पोर्ट भी दिए गये है।
जैसा की पहले भी बताया गया है फोन में लेफ्ट साइड गूगल असिस्टेंट का बटन दिया है। इसके साथ में डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट वाली सिम ट्रे भी दी गयी है। सामने की तरफ 6.52 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले काफी अच्छे व्यू एंगल और नेचुरल कलर के साथ मिलती है। आउटडोर में आपको टेक्स्ट पढने में थोडा परेशानी हो सकती है।
Micromax In 1b रिव्यु: परफॉरमेंस
फोन को मार्किट में MediaTek Helio G35 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसमें चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का भी ऑप्शन दिया गया है। सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्राइड 10 इसको बेहतर बनता है लेकिन 2GB रैम मॉडल में आपको एंड्राइड गो दिया गया है।स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस के साथ फोन में कोई ख़ास एनीमेशन और एप्लीकेशन देखने को नहीं मिलती है।
हमने डिवाइस पर कुछ हाई एंड गेमिंग भी तरी किये है जिसमे हमको फ्रेम ड्रॉप्स देखने को मिल जाते है। Asphalt 9 को खेलने पर काफी लेग हुआ है जिसकी वजह से कभी कभी कार क्रेश भी हुई है। डिवाइस पर आप Call of Duty को लो GFX तथा हाई FPS पर खेल सकते है।
Micromax In 1b रिव्यु: ऑडियो, बैटरी एंड कनेक्टिविटी
फोन में आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। यह बैटरी आपको आसानी से एक दिन का बैकअप देने में सक्षम है। PC Mark WOrk 2.0 टेस्टिंग में डिवाइस 10 घंटे से भी ज्यादा का स्कोर प्राप्त करता है। 10W चार्जिंग निजी रूप से मुझे थोडा कम पंसद आती है। फोन में माइक्रोमैक्स ने USB टाइप C पोर्ट दिया है। पोर्ट के साथ ही आपको ऑडियो जैक का भी सपोर्ट दिया है। स्पेकारे ग्रिल को इस बार पीछे की तरफ जगह दी गयी है जिस से ऑडियो आउटपुट तेज़ को मिलता है लेकिन फ्लैट सरफेस पर रखने पर यह ऑडियो आउटपुट थोडा म्यूट सा हो जाता है।
Micromax In 1b रिव्यु: कैमरा
फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 13MP का प्राइमरी सेंसर तथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। कैमरा एप्लीकेशन में आपको पोर्ट्रेट मोड, विडियो, ब्यूटी और नाईट मोड जैसे भी फीचर दिए गये है। कैमरा सेटिंग में भी कुछ ख़ास ऑप्शन नहीं है।
डेलाइट में इमेज आउटपुट काफी नेचुरल कलर के साथ मिलता है। कुछ इमेज कभी कभी थोडा बेहतर नहीं मिलती है लेकिन HDR टॉगल ऑन करने पर इमेज थोडा और अच्छी नज़र आती है।
डिटेल्ड और डायनामिक रेंज इस प्राइस पॉइंट के अनुसार संतोषजनक कही जा सकती है। क्लोज शॉर्ट्स के समय डिवाइस फोकस करने में थोडा समय लेती है।
नाईट मोड में कैमरा थोडा एक्सपोज़र तो बढ़ा देता है लेकिन डिटेल्स में काफी कमी नज़र आती है ख़ासतौर पर बड़ी डिस्प्ले पर देखने पर यह और नजर आता है।
विडियोग्राफी की जहाँ तक बात है तो फोन आपको 1080@30fps का सपोर्ट देता है। आपको विडियो आउटपुट भी एवरेज क्वालिटी का ही मिलता है। Micromax In 1b रिव्यु :वर्डिक्ट
काफी समय के बाद मार्किट में कमबैक करने की वजह से माइक्रोमैक्स के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को टेस्ट करने के लिए मैं काफी उत्सुक था। यहाँ पर मेरे पास पेर्फोरामंस के ज्यादा कीमत वैल्यू फॉर मनी डिवाइस होने पर सवाल ज्यादा थे। सीधे शब्दों में कहूँ तो In 1b अपनी कीमत के हिसाब से एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो जाता है। मेरी उम्मीद के अनुसार या कहें उस से बेहतर ही फोन इस्तेमाल में अच्छा एक्सपीरियंस देता है। अगर कीमत को देखे तो इस प्राइस ब्रैकेट में आप बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं रख सकते है। आपको कुछ मल्टीटास्किंग में या गेमिंग में कुछ धीमापन देखने को मिल सकता है। 7,999 रुपए की कीमत के हिसाब से आपको यहाँ सभी बेसिक फीचर तो मिलते है लेकिन हम आपको इसमें 4GB रैम वरिएत्न को खरीदने का ही सुझाव देते है। खूबियाँ
अच्छा डिजाईन USB टाइप C पोर्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन ऐड फ्री सॉफ्टवेयर
कमियाँ
एवरेज डिस्प्ले कैमरा UI गेमिंग परफॉरमेंस
Δ