ये पढ़ें: Redmi Note 12 का लॉन्च हुआ कन्फर्म, Dimensity 1080 चिपसेट के साथ आने वाला पहला फ़ोन
iQOO Neo 7 की कीमतें
Neo 7 को चार स्टोरेज वैरिएंट में रिलीज़ किया गया है। चीन में इसकी कीमत कुछ इस प्रकार है –
8+128GB – 2699 युआन (लगभग 30,890 रूपए)8+256GB – 2999 युआन (लगभग 34,325 रूपए) 12+256GB – 3299 युआन (लगभग 37,755 रूपए)12+512GB – 3599 युआन (लगभग 41,190 रूपए)
चीन में ये फ़ोन 31 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। हालांकि भारत में इसका लॉन्च कब होगा इसकी जानकारी अभी नहीं आयी है, लेकिन आसार हैं हैं कि ये कुछ ही हफ़्तों में हो सकता है। ये पढ़ें: Nothing Phone (1) Vs iQOO Neo 6: कौन-सा स्मार्टफोन देगा बेहतर परफॉरमेंस है ? Neo 7 में 6.78-इंच की फुल एचडी+ Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। ये फ़ोन ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट पर काम करेगा और साथ ही इसमें 12GB तक की LPDDR5 रैम और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। ये चिपसेट काफी पावरफुल है और इस पर गेमिंग भी काफी स्मूथ मिल सकती है। साथी ही इसमें आपको 4013mm² वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी है। इसमें आपको लेटेस्ट Android 13 मिलेगा, जिस पर OriginOS Ocean स्किन होगी। इसके अलावा iQOO Neo 7 में 50MP का प्राइमरी रियर सेंसर Sony IMX766V सेंसर के साथ, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। सामने की तरफ इसमें आपको 16MP का सेल्फी सेंसर मिलेगा। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी है और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ये बैटरी मिनटों में चार्ज हो सकती है। ये पढ़ें: Realme 10 सीरीज़ के रंग और स्टोरेज वैरिएंट लीक – जल्दी ही हो सकता है लॉन्च अन्य फीचरों में HDR10+ सपोर्ट, ड्यूल सिम स्लॉट, USB टाइप-सी ऑडियो, टाइप-सी पोर्ट, 5G SA / NSA सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, Wi-Fi 6 और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल हैं।
Δ