ये पढ़ें: Dimensity 810 और 108MP कैमरा के साथ Realme और Redmi से  भी सस्ता फ़ोन, Infinix ने किया लॉन्च 

कीमतें और उपलब्धता

Xiaomi 12 Lite एक 5G स्मार्टफोन है, जिसे तीन स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया है। इसे आप हरे और हल्के गुलाबी रंगों में खरीद सकते हैं।

6GB+128GB – $399 (लगभग 31,635 रूपए) .8GB+128GB – $449 (लगभग 35,500 रूपए)8GB+256GB – $499 (लगभग 40,000 रूपए)

Xiaomi 12 Lite स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन की में 6.55-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। स्क्रीन में आपको HDR10+ और डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। स्क्रीन में ऊपर बीच में पंच-होल में 32MP का सेल्फी सेंसर भी आपको मिलने वाला है। इसके अलावा फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज शामिल है। इस हार्डवेयर के साथ आपको Android 12 आधारित MIUI 13 सॉफ्टवेयर भी मिलता है। फ़ोन में यहां केवल 4300mAh की बैटरी है, जो 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। ये पढ़ें: OnePlus Nord 2T रिव्यु: सुपर-फ़ास्ट चार्जिंग के साथ एक अच्छा मिड-रेंज फ़ोन अब कैमरा सेक्शन की बात करें तो, Xiaomi 12 Lite में 108MP प्राइमरी कैमरा सहित 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर आएगा। फ़ोन में USB टाइप-सी ऑडियो, ड्यूल सिम स्लॉट, ड्यूल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, ब्लूटूथ 5.2, GPS, जैसे फ़ीचर भी हैं।

Δ