iPhone SE 4 की ख़बर पहले भी आयी है और रिपोर्ट कहती हैं कि इस बार इसका डिज़ाइन काफी हद तक iPhone XR जैसा होगा, जिसे कंपनी ने 2018 में लॉन्च किया था और उसमें ऊपर एक चौड़ी नौच के साथ साइडों में स्लिम बेज़ेल थे। ये डिज़ाइन iPhone SE के मुकाबले काफी अलग है। iPhone SE मॉडलों में जहां नीचे बटन होता है, XR मॉडल में ऐसा नहीं है, उसमें आपको अभी मौजूद iPhones की तरफ पूरी डिस्प्ले मिलती है और ऊपर नौच वाइड यानि चौड़ा होता है। iPhone XR की तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं।

iPhone SE 4 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

अभी तक सामने आये लीक एयर रिपोर्ट कहते हैं कि आने वाले नए iPhone SE में 6.1-इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। फिलहाल iPhone SE 3 में 4.7 इंच की स्क्रीन है और LCD पैनल मौजूद है, लेकिन नए SE 4 में कंपनी OLED पैनल का इस्तेमाल करेगी। हालांकि स्क्रीन साइज को लेकर अभी भी दो मत हैं और आने वाले समय में ही पता चलेगा कि इसमें 5.7 इंच से लेकर 6.1 इंच तक के साइज़ में कौन-सी डिस्प्ले आती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन HDR सपोर्ट भी होगा और स्क्रीन के लिए कोई न कोई सुरक्षा भी मिलेगी। इसके अलावा ये फ़ोन Apple के A15 Bionic चिपसेट के साथ आ सकता है, जो कि पिछले साल का चिपसेट है। iPhone 14 सीरीज़ में भी दो फ़ोन इसी चिपसेट के और दो Pro मॉडल A16 Bionic चिपसेट के साथ आते हैं। इसके अलावा iPhone SE 3 में नीचे एक फिजिकल टच आईडी बटन है, लेकिन SE 4 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर आने की खबरें आ रही हैं।

नया iPhone SE कब होगा लॉन्च ?

Apple ने अभी तक iPhones SE 4 से जुड़ी कोई ख़बर नहीं दी है और भारत में इस साल तो ये फ़ोन नहीं आएगा। इस साल iPhone SE 3 2022 मार्च में लॉन्च हुआ है और अटकलें लगायी जा रही हैं कि SE 4 भी 2023 के पहले क्वार्टर में ही आएगा।

Δ