वैसे इन सभी स्मार्टफोनों के सभी स्टोरेज वैरिएंट की भारतीय कीमतें सामने आ गयीं हैं, जिन्हें देखकर आप जान सकते हैं कि क्या ये आपके बजट के अनुसार हैं या नहीं। ये पढ़ें: iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च ; जानें इनकी ख़ास बातें
iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, और iPhone 14 Pro Max की भारत में कीमतें
iPhone 14 ठीक उसी कीमत से शुरू हुआ है, जिस कीमत पर पिछले साल बेस मॉडल iPhone 13 को भारत में लॉन्च किया गया था। इसके बाकी दोनों 256GB और 512GB मॉडलों की कीमत भी iPhone 13 के इन्हीं स्टोरेज मॉडलों के बराबर है। वहीँ Pro वैरिएंट आते ही आपको कीमतों में उछाल नज़र आएगा। iPhone 14 Pro का 128GB वैरियंट, 13 Pro 128GB मॉडल के मुकाबले 10,000 रूपए महंगा है। और वहीँ हाल iPhone 14 Pro Max की कीमतों का भी है। इस बार के iPhone 14 सीरीज़ की कीमतें 80,000 रूपए से शुरू होकर लगभग 2,00,000 रूपए तक जा रही हैं। इनमें से सभी iPhones को आप 9 सितम्बर से प्री-आर्डर कर सकते हैं और इनकी सेल 16 सितम्बर 2022 से शुरू होगी। नए iPhone 14 Plus के लिए आपको थोड़ा और इंतज़ार करना होगा, क्योंकि इसकी सेल 7 अक्टूबर 2022 से शुरू की जाएगी। ये पढ़ें: iPhone 14 और iPhone 14 Max लॉन्च ; होंगे इस साल के किफ़ायती iPhone
iPhone 14 सीरीज और iPhone 13 सीरीज़ में अंतर
इस बार सबसे बड़ा अन्तर यही है कि बेसिक दोनों iPhone 14 और 14 Plus में Apple का पुराना A15 Bionic चिपसेट है, जबकि 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लेटेस्ट A16 Bionic चिपसेट के साथ रिलीज़ किया गया है। इस बार सभी iPhone 14 मॉडलों में एक Photonic Engine कैमरा फ़ीचर दिया गया है, जिसके साथ इनके प्रेडेसर के मुकाबले लो-लाइट तस्वीरें दोगुनी बेहतर होती हैं। Pro मॉडलों में चौड़ी नौच नहीं, बल्कि पिल-शेप का कटआउट है। iPhone 14 Pro और Pro Max में डायनामिक आइलैंड फ़ीचर और ऑल्वेज़-ऑन डिस्प्ले भी हैं। साथ ही इनमें 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और LTPO पैनल है। इन सभी स्मार्टफोनों में इस बार सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ “Emergency SOS via satellite” फ़ीचर मिला है, जो कि एकदम नया है। ये सभी iPhones रीसायकल किये हुए मटेरियल द्वारा बनाये गए हैं, इनमें 100% रीसायकल गोल्ड व अन्य रीसायकल होने वाले धातुओं का इस्तेमाल हुआ है और बाहरी बॉडी से प्लास्टिक को पूरी तरह से हटा दिया गया है। Pro मॉडलों में iOS 16 के साथ काफी नए फ़ीचर हैं, जैसे नए लॉक स्क्रीन और उनमें अपने अनुसार ब्राइटनेस एडजस्ट करना, इत्यादि।
Δ