Time to kickstart with the first #Audio launch of the year 2021. Bringing not just 1 but 2️⃣ brand new products for you all. 😍 The #MiSoundUnveil is happening on the 22nd Feb. 🤩 RT and guess what’s coming. 🔁 I ❤️ #Mi #Xiaomi #India pic.twitter.com/uI4im1ZuDQ — Manu Kumar Jain (@manukumarjain) February 11, 2021 मनु कुमार जैन द्वारा की गयी ट्वीट के के साथ एक वीडियो भी शेयर की गयी है जिसमे लांच डेट और टाइम को कन्फर्म किया गया है। जैसा की ऊपर बताया गया है पोस्ट में प्रोडक्ट के नाम से जुडी कोई जानकारी नहीं मिलती है। ऑडियो डिवाइस होने का मतलब है की लांच इवेंट में कंपनी नए वायरलेस इयरफोन, ब्लूटूथ स्पीकर या TWS को लांच कर सकती है। हालांकि अभी तक कुछ भी साफ नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि Xiaomi द्वारा पिछले साल ग्लोबली लॉन्च किए Mi Portable Bluetooth Speaker (16W) को आगामी इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। ब्लूटूथ 5 सपोर्ट के साथ स्पीकर को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX7 रेटिंग प्राप्त है और यह मल्टी-ड्राइवर सेटअप के साथ आता है जो 16 वॉट साउंड आउटपुट प्रदान करता है। इयरफ़ोन पूरी तरह से नए या फिर मेड इन इंडिया मॉडल हो सकता है और ग्राफिक को देखने से ऐसा लगता है कि यह ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट हो सकते हैं। हाल ही में Xiaomi ने इस बात को भी कंफर्म किया है कि कंपनी मार्च में अपनी Redmi Note 10 सीरीज को इंडिया के लिए लॉन्च करने वाली है लेकिन फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है। रेडमी नोट 10 सीरीज़ के अंतर्गत Redmi Note 10 और Note 10 Pro को उतारा जा सकता है।

Δ