Vivo Y30G के फीचर

सामने की तरफ 6.51-इंच की Ultra O HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। बायोमेट्रिक के लिए पीछे की तरफ आपको फिंगरप्रिंट सेंसर तो मिलता ही है साथ ही फेस अनलॉक का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्राइड 11 आधारित OriginOS मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए आपको पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिए गये है। सामने की तरफ नौच के तहत 8MP का सेल्फ़ी कैमरा विडियो कालिंग के लिए मिलता है।

Vivo Y30G की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Vivo Y30G को सिर्फ 1,499 युआन की कीमत में लांच किया है। डिवाइस को आप आज से ही खरीद सकते है। यह फोन एक्वा ब्लू, डॉन व्हाइट और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

Vivo Y30G की स्पेसिफिकेशन

Δ