लाइव स्ट्रीम के दौरान सैमसंग इंडिया एक क्विज भी शुरू करेगी। इसमें भाग लेने वाले यूजर को Galaxy S21 डिवाइस जीतने का मौका मिलेगा। कंपनी Galaxy S21 सीरीज की 21 डिवाइसों को विजेताओ को देगी।
कंपनी ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप का एक टीज़र भी पेश किया था।
इस साल कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज को Welcome to the Everyday Epic थीम के तहत लांच करने का मन बनाया है।
Samsung Galaxy S21 सीरीज की स्पेसिफिकेशन
Galaxy S21 Ultra में उम्मीद है की S पेन का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है लेकिन स्टाइलस को फोन के साथ नहीं बल्कि अलग से खरीदना पड़ेगा। इसके अलावा S21 सीरीज में इस बार आपको चार्जर शायद ना देखने को मिले।
Δ