उम्मीद की जा सकती है की कंपनी Narzo 30 सीरीज और TWS इयरफोन को जल्द ही लांच कर सकती है। रियलमी के सीईओ मदह्व सेठ ने Realme Narzo 30 के रिटेल बॉक्स की इमेज को ट्वीट किया है। जो सुनिश्चित करता है की Nazro 20 सीरीज का यह अपग्रेड शायद इंडियन मार्किट में जल्द देखने को मिल सकता है। इसी के साथ आज फ्लिप्कार्ट पर एक प्रोडक्ट पेज लाइव किया है जिसके अनुसार Realme Buds Air 2 जल्द लांच किया जा सकते है।

Realme Narzo 30 के आपेक्षित फीचर

कंपनी ने अभी प्रोडक्ट से जुडी कोई जानकारी शेयर तो नहीं की है लेकिन माधव सेठ की कुछ ट्वीट के अनुसार यह सीरीज 5G सपोर्ट के साथ पेश की जा सकती है। इसके अलावा TENAA सर्टिफिकेशन साईट की लिस्टिंग से भी इसी के संकेत मिलते है। साथ ही यहाँ पर लेटेस्ट ट्रेंड के अनुरूप आपको क्वैड कैमरा सेटअप भी दिया जायेगा।

More than 15,000 Gaming Enthusiasts voted for their favourite Narzo smartphone box. Stay tuned for the next update! pic.twitter.com/j3cxqPfs78 — Madhav FutureX (@MadhavSheth1) February 15, 2021 अभी के लिए Realme के इंडियन मार्किट में दो 5G स्मार्टफोन उपलब्ध है। Realme X7 को 19,999 रुपए तथा X7 Pro को 29,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। Narzo 30 सीरीज को भी कंपनी काफी किफायती कीमत में पेश करने की सोच सकती है।

Realme Buds Air 2 की जानकारी

माधव सेठ ट्विटर पर काफी एक्टिव नज़र आते है। सीईओ ने अपनी एक पोस्ट में लेटेस्ट TWS को टीज़ किया है।

— Madhav FutureX (@MadhavSheth1) February 15, 2021 विडियो में माधव सेठ ने आगामी Buds Air 2 को स्मार्टफोन से क्विक पेयर के जरिये कनेक्ट करने की प्रोसेस को दिखा रहे है। इसके साथ ही विडियो में एक्टिव नॉइज़ कैन्सलिंग और ट्रांसपेरेंसी मोड को भी दर्शाया गया है। फ्लिप्कार्ट के टीजर पेज के हिसाब से इयरबड्स कैनाल शेप डिजाईन के साथ आ सकते है। इसी बीच Realme TWS केस को भी ओवल शेप में दिया जा सकता है। अपकमिंग Realme इयरबड्स को ब्लैक और वाइट कलर में पेश किया जायेगा।  

Δ