वाच को ग्राहक OnePlus.in से प्री-बुक भी कर सकते है जिसके लिए अभी आपको सिर्फ 1,000 रुपए जमा करने होंगे। जैसे ही वाच बिक्री के लिए उपलब्ध होगी आ बाकि बची राशी का भुगतान करके इसको खरीद कसते है।

OnePlus Watch के फीचर

46m डायल साइज़ के साथ वाच में आपको 1.9-इंच AMOLED स्क्रीन देखने को मिलती है। वाच में 50 अलग अलग फेस दिए गये है। वाच को मार्किट में Moonlight Silver और Midnight Black कलर आप्शन में पेश की गयी है। डिस्प्ले के राईट साइड में आपको दो बटन पॉवर और फंक्शन मेनू के लिए दिए गये है। फिटनेस फीचरों की बात करे तो वाच में आपको ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप ट्रैकिंग और हार्ट रेट मोनिटरिंग मिलती है। 110+ वर्कआउट मोड के अलावा IP67 प्रोटेक्शन, कॉल्स रिसीव, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल्स आदि भी दिए गये है। वाच में आपको 402mAh की बैटरी दी गयी है जो सिर्फ 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। कुल मिलाकर कंपनी के दावे के अनुसार वाच आपको 2 हफ्ते का बैकअप देने में सक्षम है।

Δ