आज सामने आई जानकारी के अनुसार OnePlus Nord 2 मीडियाटेक चिपसेट वाली पहले वनप्लस डिवाइस साबित हो सकती है। पिछले साल जुलाई महीने लांच किये Nord का यह एक अपग्रेड मॉडल होगा जिसमे MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट देखने को मिल सकती है।
OnePlus Nord 2 इंडिया लांच
अभी के लिए डिवाइस के इंडिया लांच से जुडी कोई सटीक जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन आज कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट की गयी है जिसमे फोन के नाम को दिखा कर “कमिंग सून” (Coming Soon) लिखा साफ़ नज़र आता है।
— OnePlus India (@OnePlus_IN) July 7, 2021
OnePlus Nord 2 के आपेक्षित फीचर
लीक हुए रेंडर के आधार पर हम कह सकते है की Nord 2 में आपको पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता जबकि सामने की तरफ पंच होल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जायेगा।
अगर चिपसेट की बात करे तो यहाँ पर MediaTek चिपसेट बेहतर AI फीचरों के साथ इस्तेमाल की जाएगी और शायद इसी वजह से MediaTek और OnePlus इस चिपसेट को Dimensity 1200-AI नाम से संबोधित कर रहे है। Nord 2 में आपको AI आधारित फोटोग्राफी फीचर भी दिए जायेंगे जिनमे क्लिक की गयी इमेज में आपको बेहतर लाइटिंग, डिटेल्स तो मिलेंगी ही साथ ही बेहतर गेमिंग के लिए यहाँ कस्टमाइज़ेशन देखने को मिल सकती है।
Δ