लेकिन डिवाइस के फीचरों से जुडी कुछ इनफार्मेशन जरुर सामने आई है। इमेज में आपको डिवाइस का डिजाईन भी देखने सकते है। रिपोर्ट के अनुसार  में 120x ज़ूम सपोर्ट के अलावा रियर साइड सेकेंडरी स्क्रीन भी देखने को मिल सकती है। यह लीक टेक यूट्यूबर Tech Buff PH से जरिये सामने आई है। विडियो में M212K1G मॉडल नंबर डिवाइस को दिखाया है जो Mi 11 Ultra का ब्लोबल वरिएत्न कहा जा रहा है। इसी दौरान डिवाइस आपको MIUI 12.5 पर रन करती हुई दिखाई देती है।

Xiaomi Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशन

दोनों Mi 11 Ultra यूनिट जो विडियो में दिखाई गयी है उसमे वाइट कलर मॉडल में 120x Ultra Pixel AI Camera लिखा हुआ आप साफ़ देख सकते है। इसके अलावा ब्लैक कलर मॉडल पर 120x 12-120mm भी दिखाई देता है। हम उम्मीद करते है की यह दोनों ही डिवाइस अभी सिर्फ प्रोटोटाइप स्टेज पर ही होंगी तभी इनपर अलग अलग टेक्स्ट स्टाम्प दिखाई देती है। प्राइमरी सेंसर फोन में 50MP का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसके साथ 48MP अल्ट्रा वाइड और 48MP पेरिस्कोपिक लेंस भी मिल सकता है जो 120x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है।

इमेज में आप रियर कैमरा सेटअप के ठीक बराबर में एक छोटी डिस्प्ले भी देख सकते है। विडियो के अनुसार आप इस छोटी सी डिस्प्ले में भी एप्लीकेशनों का इस्तेमाल कर सकते है। मेरे हिसाब से यह रियर साइड से सेल्फी लेने में इस्तेमाल की जा सकती है। सामने की तरफ आपको 2021 के स्टैण्डर्ड वाली डिस्प्ले ही देखने को मिलेगी। 6.8-इंच की डिस्प्ले चारों साइड से कर्व के साथ आ सकती है। यह के OLED पैनल होगा जो WQHD+ रेज़ोलुशन को सपोर्ट करता है। साथ ही यहाँ 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन सपोर्ट भी मिल सकता है। सेल्फी कैमरा के तौर पर 20MP सेंसर का भी इस्तेमाल हो सकता है।

इसके अलावा फोन में आपको स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट, 5,000mah बड़ी बैटरी, 67W फ़ास्ट वायर्ड एंड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, IP68 प्रोटेक्शन और Harman Kardon स्पीकर भी मिल सकते है।

Δ