यह डिवाइस एक क्यूब की शेप में पेश की गयी है जिस पर जेट-ब्लैक कलर मिलता है। ऊपर की तरफ वॉल्यूम बटन और म्यूट बटन दिया गया है। क्यूब का वजन 465 ग्राम है। इसके पीछे की तरफ आपको कुछ पोर्ट्स भी दिए गये है। काफी प्रीमियम प्राइस सेगमेंट में पेश की गयी डिवाइस 2nd जेन Fire TV क्यूब आपको 4K Ultra HD स्ट्रीमिंग का सपोर्ट देती है। डिवाइस में आपको डॉल्बी विज़न, HDR10+, HDR और HLG समेत लगभग सभी HDR स्टैण्डर्ड का सपोर्ट मिलता है। Fire TV Cube में हेक्सा-कोर Amlogic S922X प्रोसेसर ARM Mali G52 GPU, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में हैंड्स-फ्री Alexa Voice Assistant का विकल्प भी आता है ताकि आप आसानी से अपने टीवी को कण्ट्रोल कर सके। इस से आप साउंड बार, केबल सेट टॉप बॉक्स को भी कण्ट्रोल कर सकते है। हम यहाँ बता दे की यह डिवाइस सिर्फ वौइस् कमांड सुनने को प्रोसस करने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है म्यूजिक सुनने के लिए आपको कोई ऑडियो डिवाइस कनेक्ट करने की जरूरत होगी।

कंपनी ने अपने Fire Tv Cube को 12,999 रुपए की कीमत में लांच किया है। डिवाइस की सेल शौपिंग प्लेटफार्म पर जल्द ही शुरू होगी। कंपनी ने डिवाइस को हाल ही में लांच की गयी Apple TV 4K को टक्कर देने के लिए इंडियन मार्किट में उतारा है।

Δ