Amazfit Zepp Z की कीमत और उपलब्धता

Amazfit Zepp Z के फीचर

  स्मार्टवाच में आपको 1.39- इंच AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है जो 454 x 454 रेज़ोलुशन को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गयी है। स्मार्टवाच में 50 से भी ज्यादा वाच फेस देखने को मिलते है। इसके अलावा Zeep Z में स्लीप ट्रैकिंग के लिए SomnunCare, हार्ट रेट मोनिटर के लिए BioTracker 2 PPG और OxygenBeats जैसे ट्रैकर दिए गये है। इनके अलावा यहाँ पर PAI हेल्थ असेसमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो आपकी हेल्थ डाटा पर नजर रखता है।

वाच में 90 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गये है जिसमे आउटडोर रनिंग, इनडोर साइकिलिंग, वाटर स्विमिंग, पूल स्विमिंग, आउटडोर साइकिलिंग, फ्री ट्रिंग, क्लाइम्बिंग आदि शामिल है। स्मार्टवाच में बिल्ट इन GPS, बिल्ट इन Alexa वौइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिए गये है। बिल्ट इन अलेक्सा के साथ आप घर के स्मार्टहोम प्रोडक्ट्स को भी कण्ट्रोल कर सकते है।

Amazfit Zepp Z की स्पेसिफिकेशन

 

Δ