ये पढ़ें: एक्सक्लूसिव : Google Pixel 7A की पहली झलक सामने आयी
Google Pixel Fold: कीमतें और लॉन्च का समय
Pixel Fold 2023 के मध्य में (लगभग मई 2023) में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत का अंदाज़ा लगभग 1799 डॉलर (लगभग 1,48,098 रूपए) लगाया जा रहा है। हम मानते हैं कि कीमत ज़्यादा है, लेकिन फोल्डेबल स्मार्टफोन महंगे ही होते हैं, तो ज़्यादा है, लेकिन शायद जायज़ है।
Google Pixel Fold का डिज़ाइन
Google Pixel Fold के ये रेंडर सबसे पहले Front Page Tech ने शेयर किये थे। ऊपर मौजूद इस तस्वीर में आपको Google Pixel Fold का डिज़ाइन नज़र आ रहा है। इस फ़ोन में आप एक बड़ी फोल्डेबल डिस्प्ले देख सकते हैं। बाहर की तरफ इसमें वैसे ही कवर डिस्प्ले मौजूद है, जैसी हमने Samsung Galaxy Fold में देखी है, हालांकि यहां वोऔर थोड़ी चौड़ी नज़र आ रही है। इस कवर डिस्प्ले में पंच-होल कटौत भी मौजूद है। अंदेशा है कि फ़ोन में आपको ग्लास बैक ही मिलेगी और फ्रेम मेटल का होगा। वहीँ रियर पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप पिल शेप मॉड्यूल में नज़र आ रहा है। Google Pixel Fold की इन तस्वीरों की तुलना अगर Galaxy Fold 4 से करें तो, आप देख सकते हैं कि बाहरी डिस्प्ले उसके मुकाबले थोड़ी चौड़ी है, जो कि एक स्मार्टफोन के डिस्प्ले के जैसे ही दिख रही है। वहीँ फ़ोन खुलने पर मुख्य डिस्प्ले भी Fold 4 के मुकाबले काफी बड़ी लगभग एक टैबलेट डिस्प्ले के बराबर नज़र आ रही है। टिपस्टर का दावा है कि ये फ़ोन थोड़ा भारी होगा, ग्लास और मेटल का बना होगा और इसका डिज़ाइन काफी प्रीमियम होगा। इन लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, इस फोल्डेबल फ़ोन में दो स्पीकर ग्रिल एक निचली एज पर और एक टॉप एज पर मौजूद है। इसका रियर कैमरा मॉड्यूल कुछ हद तक Pixel 7 Pro जैसा ही दिख रहा है। फ़ोन हमें दो सफ़ेद (chalk) और काले (obsidian) रंगों में मिल सकता है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि इसकी पावर बटन, जो कि दायीं एज पर है, में ही इसका फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। ये पढ़ें: OnePlus Nord CE 3 5G की पहली झलक सामने आयी, किफायती दामों पर जल्दी ही होगा लॉन्च
Geekbench पर लीक हुए Google Pixel Fold के फ़ीचर
Google Pixel Fold को हाल ही में Geekbench पर स्पॉट किया गया। ये फ़ोन ‘Felix’ नाम से इस बेंचमार्किंग साइट पर नज़र आया। गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार Pixel Fold को ओक्टा कोर Tensor G2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जायेगा। इस चिपसेट में एक मुख्य कोर ARM Cortex-X1 कोर की क्लॉक स्पीड 2.85GHz है, दो ARM Cortex-A78 CPU कोर 2.35GHz पर क्लॉक किये गए हैं और चार ARM Cortex-A55 CPU कोर की क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। इसके अलावा इस साइट के अनुसार इस स्मार्टफोन में 12GB RAM और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम आएगा। Geekbench पर Pixel Fold का सिंगल कोर स्कोर 1047 पॉइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 3527 पॉइंट्स है। फ़ोन में 128GB / 256GB की स्टोरेज आने के आसार हैं।
Google Pixel Fold सॉफ्टवेयर
Pixel Fold में Android 13 मिलेगा, जिसमें इस फोल्डेबल फ़ोन के अनुसार कुछ कस्टमाइज़ेशन की जा सकती हैं। इसमें आपको Material You थीम सपोर्ट, Magic Eraser जैसे फ़ीचर मिल सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें आपको 3 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे। यहां कुछ फोल्डेबल फ़ीचर दिए जा सकते हैं, जिस तरह Google ने टैबलेट के लिए AndroidL में दिए थे। इसमें भी कुछ ऐसा ही होगा। ये पढ़ें: OnePlus चला Samsung की राह, अब 4 साल तक देगा सॉफ्टवेयर अपडेट
Google Pixel Fold डिस्प्ले
Google Pixel Fold में 6.19-इंच ी कवर डिस्प्ले और 8-इंच की मुख्य फोल्डेबल डिस्प्ले आ सकती है। दोनों स्क्रीन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलने के आसार हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि यहां कंपनी OLED पैनल का इस्तेमाल करने वाली है।
Google Pixel Fold कैमरा
Pixel Fold में दो पंच-होल सेल्फी कैमरा, एक मुख्य स्क्रीन में और एक कवर डिस्प्ले में होंगे। दोनों ही फ्रंट कैमरा 9.5MP के हो सकते हैं। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो, इनमें 50MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 48MP का टेलीफ़ोटो लेंस 5x optical ज़ूम के साथ आने के आसार हैं।
Pixel Fold बैटरी
इस फोल्डेबल फ़ोन की बैटरी के बारे में ज़्यादा कुछ सामने नहीं आया है। वैसे भी Pixel स्मार्टफोनों में बैटरी बहुत बड़ी नहीं होती और ना ही इनमें फ़ास्ट चार्जिंग Vivo, Xiaomi या OnePlus जैसी मिलती है। उम्मीद है कि Google यहां Pixel Fold को एक अच्छा बैटरी बैकअप देने की कोशिश करेगा।
Pixel Fold Vs Samsung Galaxy Z Fold 4
अभी हमने आपको Pixel Fold के Geekbench score बताये कि इसका सिंगल कोर कोर 1047 पॉइंट्स और मल्टी कोर स्कोर 3527 पॉइंट्स है। हालांकि ये फाइनल नहीं है, लेकिन Galaxy Fold 4 के मुकाबले थोड़ा कम ही है। Galaxy Z Fold 4 का सिंगल कोर स्कोर 1337 पॉइंट्स और मल्टी कोर स्कोर 4028 पॉइंट्स है। Pixel Fold तो अभी नहीं आया है, लेकिन यहां इसके चिपसेट Tensor G2 की परफॉरमेंस का आंकलन करें, तो Galaxy Z Fold 4 की परफॉरमेंस, इसके मुकाबले 50% फ़ास्ट है। इसके अनुसार तो मुमकिन नहीं है कि Pixel Fold यहां Galaxy Fold 4 को परफॉरमेंस में पछाड़ पाए।
इसके अलावा आने वाले समय में कंपनी नए फोल्डेबल Galaxy Fold 5 को Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी, तो इसके मुकाबले यहां Tensor G2 की परफॉरमेंस और फीकी पड़ जाएगी। लेकिन एक चीज़ है, जहां Pixel Fold आगे जा सकता है, वो है कैमरा। हम सभी जानते हैं कि Pixel स्मार्टफोन अपने कैमरों के लिए जानें जाते हैं।
Δ