ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Watch 4 रिव्यु
ट्विटर पर एक M. Brandon Lee नामक शख्स ने, इस फ़्लैगशिप स्मार्टफोन की 8 सेकेंड की हैंड्स-ऑन वीडियो शेयर की है, जिसमें इसके पूरे डिज़ाइन की झलक आप देख सकते हैं। उन्होंने इसमें Pixel 6 Pro को चारों तरफ से दिखाया है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले रंग में पहले स्क्रीन नज़र आ रही है और डिवाइस काफी प्रीमियम लग रहा है। इसके बाद जैसे ही ये व्यक्ति फ़ोन को घुमाते हैं, तो फ़ोन में रियर पैनल ग्रे (स्लेटी) रंग का है जिस पर आड़ी (हॉरिज़ॉन्टल) स्ट्रिप है, जिसमें रियर कैमरा फिट किये गए हैं, जैसे कि पहले सामने आये लीक तस्वीरों में भी हम देख चुके हैं। स्क्रीन भी किनारों से कर्व्ड ही है और पिछली तरफ Google का लोगो भी आप देख सकते हैं। किस वीडियो में Pixel 6 Pro की झलक पहली बार मिली है, अब लोगों की इस पर क्या प्रतिक्रिया रहती है, देखना दिलचस्प होगा।
इस ट्वीट में डिवाइस तो नज़र आया है, लेकिन ट्विटर पर इसे पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने साथ ही ये भी लिखा है कि ये Google Pixel 6 Pro की एक पहले बनायी गयी प्रोडक्शन टेस्ट यूनिट लग रही है। साफ़ भाषा में कहें तो ये फ़ोन एक प्रोटोटाइप भी हो सकता है, जिसे मात्र टेस्टिंग के लिए बनाया गया हो। हालांकि आसार यही है कि Pixel 6 सीरीज़ को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Realme GT Neo 2: भारत में 120Hz AMOLED डिस्प्ले और अनोखे डिज़ाइन के साथ 30 हज़ार तक की कीमत में होगा लॉन्च
इस वीडियो में फ़ोन का डिज़ाइन तो आपने देख लिया, लेकिन इसके फ़ीचर इसमें सामने नहीं आये हैं। हालांकि कुछ और लीक हैं जिनमें इसके कुछ स्पेसिफिकेशन नज़र आये हैं और उनके अनुसार फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Tensor चिप और 5 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने जैसे फ़ीचर हैं। कंपनी इसे आने वाले Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ रिलीज़ कर सकती है। इसके अलावा Quad HD+ डिस्प्ले, 5G कनेक्टिविटी, LPDDR5 RAM जैसे कई फ़ीचर भी इसमें आपको मिल सकते हैं।
खैर ! जल्दी ही कंपनी इन्हें अगले महीने तक एक इवेंट द्वारा विश्व स्तर पर लॉन्च कर सकती है, जिसमें Pixel 6 सीरीज़ की सारी स्पेसिफिकेशन और कीमतें हमें जल्दी ही पता चल जाएँगी।
Δ