किस तरह पकड़ में आयीं ऐप्स
Google Play Store पर उपलब्ध ये तीनों एप्लीकेशन, लोगों के लॉग-इन करते ही उनकी व्यक्तिगत जानकारी को चुराकर, उनके अकाउंट से पैसे भी चुरा रही थीं। कई बार इस तरह की ऐप्स आपसे ‘Login with Facebook’ और ‘Login with Google’ विकल्प भी चुनने को कहती हैं, जहां से आप जल्दी लोग-इन तो कर पाते हैं, लेकिन कई महत्वपूर्ण जानकारी पाने का रास्ता, ये ऐप्स बना लेती हैं। गूगल द्वारा जिन तीनों एप्लीकेशनों को प्रतिबंधित किया गया है, उनके नाम “मैजिक फोटो लैब – फोटो एडिटर” (Magic Photo Lab- Photo Editor), “ब्लेंडर फोटो एडिटर-ईज़ी फोटो बैकग्राउंड एडिटर” (Blender photo editor- easy photo background editor) और “पिक्स फोटो मोशन एडिट 2021” (Pics Photo motion edit 2021) हैं। Google तत्काल रूप से बंद (ban) कर दिया है। इन एप्लीकेशनों को सिक्योरिटी फर्म कैस्परकी (Casperkey) ने देखा और बताया कि फेसबुक लॉग-इन के द्वारा ये तीनों apps लोगों की व्यक्तिगत जानकारी चुरा रही हैं, जिनके ज़रिये बैंक अकाउंट तक पहुँचने का रास्ता बनाया जा रहा है। सुरक्षा फर्म ने ये भी बताया कि, ये एप लॉगिन क्रेडेंशियल चोरी करके व उपयोगकर्ताओं की पर्सनल यानि कि निजी जानकारी तक पहुंचने के लिए साइन-इन डाटा का भी इस्तेमाल कर रही हैं। अगर आप में से कोई भी इन तीनों में से, कोई भी एप्लीकेशन इस्तेमाल कर रहा है, तो हमारी राय तो यही है कि इन्हें अपने फ़ोन में से तुरंत अनइनस्टॉल (uninstall) करके, अपना फेसबुक और गूगल पासवर्ड भी बदल दें।
Δ