Samsung के Galaxy Z Fold 3 की GIF तस्वीर सामने आयी हैं, जिसमें चारों तरफ से आप इसका डिज़ाइन देख पाएंगे। Galaxy Z Flip 3 के डिज़ाइन को भी आप नीचे देख सकते हैं। इसी के साथ इसका Lite वर्शन भी आएगा जिसकी कीमत इससे कम होगी। ये भी ख़बर है कि Flip 3 की कवर डिस्प्ले 1.1 इंच से 1.9 डिस्प्ले की होगी। इसके अलावा लीकर Blass ने Samsung Galaxy S21 FE की तस्वीर भी साझा की है, लेकिन हाल ही में सामने आयी जानकारी के अनुसार ये फ़ोन इस इवेंट का हिस्सा नहीं होगा। इसके अलावा इन्होंने कुछ स्मार्टवॉच की तस्वीरें भी जारी की हैं और अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी Samsung Galaxy Watch 4 Classic, Galaxy Watch Active 4, और नए Galaxy Buds 2 भी लॉन्च कर सकती है। सामने आयी तस्वीरों में स्मार्टवॉच विभिन्न रंगों में और रोटेटिंग बेज़ेल के साथ नज़र आ रहीं हैं। घड़ी के डायल के एज पर आप दो बटन भी देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि Watch Active 4 44mm और 40mm के दो आकारों में आएगी। ये ग्रे, सफ़ेद, हरे और पीच रंग के विकल्पों में लॉन्च की जा सकती है। कंपनी ने लॉन्च की तारीख़ नहीं बतायी है, लेकिन जून में कंपनी ने जब Google के साथ मिलकर नया स्मार्टवॉच सॉफ्टवेयर बनाया था तब कंपनी ने घोषणा की थी कि लेट समर में Unpacked event होस्ट किया जायेगा और 11 अगस्त लगभग वही समय है।  

Δ