भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho को अक्टूबर 2021 के महीने में जहां 25 मिलियन डाउनलोड मिले, वहीँ Facebook को 23 मिलियन बार डाउनलोड किया गया। ये पढ़ें: 30,000 रुपए में भारत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन Meesho एक बैंगलोर बेस्ड शॉपिंग ऐप है जहां महिलाओं के कपड़े और फैशन से जुड़ी चीज़ें मिलती हैं। यहां कुछ छोटे व्यापारी जुड़ भी सकते हैं और आम जनता यहां से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकती है। अक्टूबर में पिछले साल के मुकाबले इस साल इस ऐप ने 750% ग्रोथ पायी है और इसका श्रेय अक्टूबर में कंपनी द्वारा चलाई गयी 4 दिन की सेल को दिया जा रहा है, जिस दौरान Meesho ने सबसे अधिक यूज़र पाए हैं। ये सेल 6 अक्टूबर से शुरू होकर चार दिन चली और इसके लिए कंपनी ने अपने 1,00,000 से ज़्यादा विक्रेताओं के साथ मिलकर काम किया। ये पढ़ें: भारत में 7,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट बजट स्मार्टफोन Meesho अधिकतर छोटे व्यापारों को उनकी चीज़ें अपने प्लेटफार्म के ज़रिये बेचने में मदद करता है। इस कंपनी ने छोटे शहरों के व्यापारियों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं। इस साल की शुरुआत में भी कंपनी द्वारा 0% विक्रेता कमीशन मॉडल लॉन्च किया गया था जिसके बाद नए रजिस्ट्रेशन में 10 गुना बढ़ोतरी देखी गयी।
Δ