ये पढ़ें: कैसे करें Youtube वीडियो डाउनलोड? जानिये कैसे यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करके बिना इंटरनेट के देखे

क्या है दिल्ली बाज़ार (Dilli Bazaar)

दिल्ली बाजार, दिल्ली सरकार द्वारा लॉन्च किया गया, एक पोर्टल या ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जिसके साथ दिल्ली किसभी लोकल मार्किट एक जगह आ सकेंगी और ग्राहकों को इससे काफी सुविधा मिलेगी। इस प्लेटफॉर्म द्वारा ग्राहक घर बैठे इन लोकल बाज़ारों से जिस दुकान से चाहे, खरीददारी कर सकेंगे और बाज़ार के मुकाबले, ऑनलाइन कम दामों पर ये सामान मिलेगा। इसी के साथ विक्रेता यानि वेंडर को भी अपनी दुकान ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन लाने का मौका मिलेगा और पहचान भी मिलेगी। इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च के साथ सरकार पहले चरण में 10 हज़ार दुकानदारों को लिस्ट करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसी को लेकर सरकार मार्किट एसोसिएशन और महिला व्यापारियों से अगले सप्ताह एक मीटिंग भी करने वाली है। साथ ही आने वाले समय में सरकार बाकी व्यापारियों और दुकानदारों से भी बातचीत करने, इसके बारे में उनकी राय और सवाल जानने की कोशिश करेगी। मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि, Dilli bazaar (दिल्ली बाजार) के लिए ONDC (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) का तरीका ही अपनाया जाएगा, और इसे सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए एक एजेंसी अलग से नियुक्त की जाएगी। ओपन नेटवर्क द्वारा यहां सामान की  कीमतें भी उचित रहेंगी और पारदर्शिता भी बनी रहेगी। 

दिल्ली बाज़ार से घर बैठे हो कर सकेंगे खरीददारी 

ये पढ़ें: पीएम किसान ऐप द्वारा कैसे जानें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त का स्टेटस

दिल्ली बाज़ार डिजिटल प्लेटफॉर्म के फायदे –

दुकानदारों की अपनी डिजिटल प्रजेंस बढ़ेगी। कैश-ऑन डिलीवरी, ऑनलाइन पेमेंट हर तरह के पेमेंट विकल्प मिलेंगे। दिल्ली के ये बाज़ार और प्रचलित होंगे। ग्राहकों को इन बाज़ारों का वर्चुअल टूर भी मिल सकेगा। बाज़ार का वर्चुअल टूर लेकर भी आप दुकान ढूंढ सकेंगे। ग्राहक कोई भी एरिया का नाम लिखकर उसे इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आसानी से ढूंढ सकेगा। 

Δ