Moto e32s कीमतें और उपलब्धता

Moto e32s ग्रे (Slate Grey) और सिल्वर (Misty Silver) रंगों में उपलब्ध होगा। फ़ोन में दो स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं, जिन्हें आप Flipkart, Reliance Digital और JioMart से 6 जून 2022 से खरीद सकते हैं।

3/32GB – 9,299 रूपए। 4/64GB – 9,999 रूपए।

ये पढ़ें: भारत में इसी साल से शुरू होगा 5G रोलआउट; सरकार द्वारा सामने आयी ये मुख्य जानकारी

Moto e32s स्पेसिफिकेशन

Moto e32s में 6.5 इंच की HD+ MaxVision LCD डिस्प्ले मौजूद है। ये 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ और 89.03% स्क्रीन-टू-बॉडी-रेश्यो के साथ मिलती है। फ़ोन में ओक्टा कोर MediaTek Helio G37 प्रोसेसर मौजूद है, जिसके साथ 4GB तक की रैम और 64GB तक की स्टोरेज मिलती है। हालांकि यहां फ़ोन में डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट मौजूद है, जिसके साथ आप मेमोरी को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है, जिनमें 16MP का मुख्य कैमरा और 2MP+2MP के डेप्थ और मैक्रो सेंसर शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में इस कीमत पर भी नौच नहीं, बल्कि पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 8MP का है।
ये पढ़ें: Realme GT Neo 3T की लॉन्च डेट सामने आयी; इन फीचरों के साथ हो सकता है लॉन्च इसके अलावा इसमें आपको 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है, लेकिन बॉक्स में जो चार्जर साथ आएगा, वो 10W का ही है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर में आपको इसमें Android 12 ही मिलेगा। बाकी फीचरों में साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5, GPS, USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।

Δ