Samsung Galaxy M04 हमें चार रंगो में उपलब्ध होगा, मिंट ग्रीन, गोल्ड, वाइट और ब्लू। इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स की जानकरी आपको नीचे दी गयी है। यह भी पढ़े :- OnePlus चला Samsung की राह, अब 4 साल तक देगा सॉफ्टवेयर अपडेट
Samsung Galaxy M04 कीमत तथा उपलब्धता
Samsung Galaxy M04 स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M04 में वाटरड्राप नॉच के साथ, 6.5-इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर का सपोर्ट होगा, जिसमें IMG पावरrVR GE8320 GPU होगा। फोन की स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM (users चाहें तो इसकी RAM को 8GB तक बढ़ा सकते हैं ) और 128GB स्टोरेज मिलेगी जिसे आप मेमोरी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी 15W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी । यह फोन One UI 4.1 Core के साथ एंड्राइड 12 पर रन करेगा। Samsung आपको दो साल तक की एंड्राइड अपडेट की सुविधा भी देगा । कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें आपको 4G, ड्यूल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ GPS, and USB Type-C पोर्ट मिलेगा। फोन सेक्योरिटी के लिए इसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जायेगा। कैमरा की बात करे तो स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी लैंस होगा। सेल्फी तथा वीडियो कॉल के लिए आपको इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जायेगा।
Δ