ये पढ़ें: OnePlus का धमाका! बेहद कम दाम में 80W चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Nord 2T

Xiaomi 12S सीरीज़ कीमतें

Xiaomi 12S और 12S Pro काले, बैंगनी, हरे और सफ़ेद रंगों में उपलब्ध होंगे, जबकि Xiaomi 12S Ultra काले और हरे रंगों में उपलब्ध होगा।

Xiaomi 12S स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 12S में 6.28-इंच की AMOLED 120Hz डिस्प्ले दी गयी है। फ़ोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा फ़ोन में Leica के ड्यूल रियर कैमरे हैं, जिनमें 50MP का प्राइमरी सेंसर Sony IMX707 लेंस के साथ और 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। इसके अलावा फ़ोन में 4500mAh की बैटरी 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। ये पढ़ें: [एक्सक्लूसिव] OnePlus 10T की पहली झलक: देखें OnePlus 10 Pro से कितना अलग है ये नया प्रीमियम फ़ोन

Xiaomi 12S Pro फ़ीचर

Xiaomi 12S Pro में 2K AMOLED डिस्प्ले है, ये भी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें ट्रिपल रियर सेंसर मौजूद हैं। इनमें तीनों ही कैमरे 50MP के हैं, जिसमें प्राइमरी लेंस, अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक पोर्ट्रेट सेंसर शामिल हैं। साथ ही ये फ़ोन 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा, वहीँ बैटरी इसमें 4600mAh की है। साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें मौजूद है। इस सीरीज़ के तीनों ही स्मार्टफोन Android 12 सॉफ्टवेयर के साथ MIUI 13 के साथ आएंगे।

Xiaomi 12S Ultra स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 12S Ultra में ख़ास चीज़ है, उसका लैदर बैक कवर, और कैमरा सेटअप के चारों तरफ गोल्डन रिंग मौजूद है। इसके अलावा ये फ़ोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा और इसमें 3D वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी है। फ़ोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिनमें 50MP का मुख्य सेंसर Sony IMX989 सेंसर के साथ मौजूद है, दूसरा 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है और तीसरा 48MP का पेरिस्कोप कैमरा है, जो 120x तक हाइब्रिड ज़ूम के साथ क्लिक कर सकता है। इसके अलावा इसमें 32MP का सेल्फी सेंसर शामिल है। ये पढ़ें: इन स्मार्टफोनों पर सबसे पहले आ रहा है Android 13 अपडेट, क्या आपका फ़ोन भी है शामिल ? इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6.73-इंच की 2K QHD+ AMOLED डिस्प्ले है। ये 120Hz रिफ्रेश रेट, 1500 निट्स ब्राइटनेस और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आएगी। यहां भी LTPO पैनल का ही इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा इसमें भी LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज शामिल हैं। हालांकि Xiaomi 12S Ultra इस सीरीज़ में सबसे प्रीमियम फ़ोन है, लेकिन फिर भी इसमें 120W फ़ास्ट चार्जिंग नहीं है। यहां 4860mAh बैटरी के साथ 67W वायर फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Δ