realme 9 Pro+ इस कीमत में वो पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें आपको Sony IMX766 सेंसर देखने कोमिलेगा मिलेगा। इससे पहले ये सेंसर OnePlus 9RT में आया है, लेकिन उसकी कीमत इससे ज़्यादा है। बाकी के कैमरा फीचरों में स्ट्रीट फोटोग्राफी और AI नॉइज़ रिडक्शन जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं। इस सीरीज़ का एक कलर वैरिएंट जो कंपनी द्वारा सामने आया है, वो है सनराइज ब्लू (Sunrise Blue) . ये कलर वैरिएंट लाइट शिफ्ट डिज़ाइन के साथ आएगा जिसमें इसका रंग नीले (Sunrise Blue) से हल्के लाल (Glittery Red) रंग में बदल जाता है। इसके अलावा इसमें दो कलर वैरिएंट (Aurora Green और Midnight Black) और आएंगे।

Realme 9 Pro और Pro+ के स्पेसिफिकेशन

इन दोनों स्मार्टफोनों में बेस मॉडल की शुरूआती 17,999 रूपए बतायी जा रही है। वहीँ Realme 9 Pro+ की कीमत 20,000 रूपए के आस-पास होगी।

Δ