ये पढ़ें: PF अकाउंट से ऑनलाइन घर बैठे ही निकाल सकते हैं पैसा, आसान है तरीका

135 रूपए से भी कम में लॉन्च हुए चार Airtel मोबाइल रिचार्ज प्लान 

109 रूपए का प्लान 

ये नया Airtel मोबाइल रिचार्ज प्लान एक रेट कटर प्लान प्लान है, जिसकी अवधि 30 दिन की है। इसमें आपको अनलिमिटेड सेवाएं नहीं मिलेंगी। हालांकि प्लान में 200MB डाटा और 99 रूपए का टॉक-टाइम मुफ्त मिलता है। कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड और SMS के लिए 1 रूपए प्रति SMS लोकल के लिए और STD के लिए 1.44 रूपए प्रति SMS का शुल्क लगेगा। 

111 रूपए का प्लान 

Airtel का 111 रूपए का ये प्लान भी पिछले प्लान की तरह 99 रूपए के टॉक-टाइम और 200MB डाटा के साथ आता है। इसमें आपको लोकल और STD कॉल करने के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड और लोकल SMS के लिए 1 रूपए प्रति SMS, STD के लिए 1.5 रूपए प्रति SMS का चार्ज देना होगा।  ये पढ़ें: OnePlus 10T की कीमत लीक, तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड; 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगा फ़ोन

128 रूपए का प्लान 

Airtel का ये प्लान भी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ही आता है। इसमें भी लोकल व STD कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज देना है। लेकिन इसमें आपक इंटरनेट भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए 50 पैसा प्रति MB का चार्ज देना होता है। 

131 रूपए का प्लान

Airtel के इस प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिन ही है। कॉलिंग और इंटरनेट का चार्ज भी वही है। इसमें आपको लोकल व STD SMS के लिए 1 रूपए और 1.5 रूपए प्रति SMS देना होगा। जबकि देश में कहीं भी वीडियो कॉलिंग के लिए 5 रूपए प्रति सेकेंड का चार्ज लगेगा। 

Δ