Realme Gt 5G Gt 5G Master Edition Details Officially Revealed
ये भी पढ़ें: Realme Book Slim में मिलेगी USB Type-C चार्जिंग; कंपनी ने पेश किया टीज़र वीडियो Realme GT 5G सीरीज़ के लॉन्च की घोषणा कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने #AskMadhav के एपिसोड 28 में की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फीचरों और फ़ोन की बिल्ड क्वालिटी के चलते इनकी कीमत 30,000 रूपए से नीचे नहीं हो सकती है। साथ ही इस बात की भी पुष्टि की कि इन दोनों स्मार्टफोनों के स्पेसिफिकेशन भी वही रहेंगे जो कि इनके ग्लोबल वैरिएंट में हैं। हालांकि इस सीरीज़ के Realme GT Master Explorer Edition के लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं है। Realme GT 5G Realme GT में 6....